अजमेर : जिला कलेक्टर का निर्देश, अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तय समय में हों पूरे
अजमेर, राजस्थान
सीईओ ने स्मार्ट सिटी कार्यों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश
राजपुरोहित ने बुधवार को विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर कलेक्ट्रेट के सभागार
में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी
प्रोजेक्ट्स को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अजमेर स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित ने एलीवेटेड रोड का
निरीक्षण किया। महाराष्ट्र मंडल के सामने और गांधी भवन पर चल रहे कार्य को देखा।
उन्होंने गांधी भवन के सामने बनने वाले पीयर्स हेतु आगामी सप्ताह में कार्य आरंभ
करने के निर्देश दिए। साथ ही जून 2021 तक कार्य
पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को पाबंद भी किया। आरएसआरडीसी की एईएन ने अवगत कराया
कि पूरे एलीवेटेड रोड के लिए लगभग 500 गर्डर लगने
हैं। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुरोहित ने कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश
दिए कि प्रतिमाह 80 से 100 गर्डर अजमेर पहुंचाए जाए ताकि कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय
महाविद्यालय में भूतल जलाशय एपं पंप हाउस का निर्माण आरंभ कर दिया गया है। सीईओ राजपुरोहित
ने बांडी नदी, आनासागर पाथ-वे एवं वैशाली नगर रोड का
निरीक्षण किया। आनासागर पाथ-वे के दोनों कार्यों के लिए ठेकेदारों को पाबंद किया
गया कि प्रति सप्ताह कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा, अतः
कार्य की प्रगति बनाए रखें। इसी प्रकार आनासागर के पास बनने वाले पार्क का भी
निरीक्षण कर उन्होंने चार दीवारी का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। जयपुर रोड पर
बनने वाले 6 लेन का निरीक्षण कर कार्य में गति
बढ़ाने के निर्देश दिए।
तय समय सीमा में पूरे किए जाएं प्रोजेक्ट्स
निरीक्षण के पश्चात्
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश
राजपुरोहित ने कामकाज की समीक्षा की। नोडल अधिकारी नगर निगम उपायुक्त (प्रशासन) देविका
तोमर ने बताया कि विवेकानंद पार्क का कार्य आरंभ हो गया है। अजमेर किले पर कार्य
की प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने मोराल एवं वाल पेंटिंग में टीम बढ़ाने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर
(शहर) विशाल दवे ने कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन निर्माण के कार्य की प्रगति से अवगत
कराया। प्रस्तावित भवन क्षेत्र में संचालित विभागों को खाली किया जा रहा है। जयपुर
रोड के चौड़ाईकरण कार्य के लिए विभिन्न विभागों को अवरोध हटाने के लिए पुनः पत्र
भेजे गए हैं। उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने केईएम प्रोजेक्ट की जानकारी दी। मीणा
ने अपनी टीम के साथ आनासागर पाथ वे का दौरा किया एवं समस्त अवरोधों को हटाते हुए
ठेकेदार को कार्य के लिए भूमि उपलब्ध करवा दी है। सीईओ ने सभी नोडल अधिकारियों को
प्रति सप्ताह प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment