अजमेर : अब नसीराबाद में भी हो सकेगी सिबिनाट/ट्रूनाट बलगम जांच
अजमेर, राजस्थान (हेल्थ रिपोर्टर)
अब टी बी के रोगियों को सिबिनाट/ट्रूनाट बलगम जांच हेतु अजमेर नहीं जाना पडेगा क्योकि नसीराबाद के सरकारी अस्पताल में सिबिनाट/ट्रूनाट बलगम जांच की मशीन स्थापित की जा चुकी है ।
अधिक जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया की इससे पूर्व टी बी के रोगियों को सिबिनाट/ट्रूनाट बलगम जांच हेतु अजमेर/ब्यावर जाना पड़ता था या फिर नसीराबाद से ही उनका बलगम का सैम्पल पैक कर ब्यावर भेजा जाता था जिसकी रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लग जाता था परन्तु अब नसीराबाद के सरकारी अस्पताल में ही मशीन स्थापित हो जाने से क्षेत्र व आसपास के मरीजों को जांच के लिए सुविधा होगी ।
मशीन स्थापित होने पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा व जिले के सीएमएचओ डॉ के के सोनी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कपूर, के एन एस टी डी सी कल्चर लैब के प्रभारी डॉ तरुण पाटनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, जिला टीबी कोऑर्डिनेटर जीतेन्द्र कटारिया, वरिष्ठ टीबी सुपरवाइजर कैलाश श्रीवास्तव, नीरज कुमावत आदि उपस्थित थे ।------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment