संभागीय आयुक्त ने ली मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक

अजमेर, राजस्थान 

 राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी हुए शामिल










मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने बैठक ली। इसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

     संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। डॉ. प्रधान ने कहा कि बीएलओ तथा बीएलए को आपसी समन्वय के साथ एक जनवरी 2021 की आहर्ता के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहिए।

     उन्होंने कहा कि समस्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए बूथ लेवल एजेंट को नियुक्त करना चाहिए। इन्हें पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित प्रपत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। मतदाता सूची से नाम विलोपित करने के संंबंध में भी कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए।

     इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद शर्माअतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खानउपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा एवं श्वेता चौहानभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता कमल वर्माभारतीय जनता पार्टी के शहर उपाध्यक्ष  जयकिशन पारवानीदेहात जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत उपस्थित थे।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

 




Comments