पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मसूदा विधायक राकेश पारीक और पूर्व सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर के निवास पर पहुंच कर दी श्रद्धांजली
अजमेर, राजस्थान
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा व पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने दी श्रद्धांजली
मसूदा विधायक राकेश पारीक के पिता और पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर की माता का निधन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज मसूदा विधायक राकेश पारीक और पूर्व सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर के निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा एवं पायलट आज दोपहर सरवाड़ पहुंचे। उन्होंने यहां मसूदा विधायक राकेश पारीक के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने पूर्व सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर के किशनगढ़ के पास छोटा उदयपुर गांव स्थित निवास पर जाकर उनकी माताजी के निधन पर शोक जताया। अन्य कई जनप्रतिनिधि भी उनके साथ उपस्थित रहे।
इसके पश्चात उन्होंने जयपुर रोड़ स्थित होटल पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा द्वारा रखे गए अभिनदंन समारोह में भाग लिया।
Comments
Post a Comment