अजमेर के अतिआधुनिक जी.डी. बड़ाया हॉस्पिटल का हुआ विधिवत शुभारम्भ
अजमेर, राजस्थान
अजमेरवासियों की सुविधा और सेवा के लिए बन चुके अत्याधुनिक सुविधायुक्त जी. डी. बड़ाया हॉस्पिटल का रविवार दिनांक 13 दिसंबर को विधिवत शुभारंभ होने जा रहा है। जी. डी. बड़ाया हॉस्पिटल में अजमेर शहर और आसपास के रहवासियों की उत्तम स्वास्थ्य सेवा के लिए बेहतर तकनीक और मेडिकल टीम का समावेश रहेगा । अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पी. एस. सारस्वत ने बताया की अजमेर के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टर्स की टीम जी. डी. बड़ाया हॉस्पिटल में 24 घंटे सातों दिन सेवाएं देगी।
इस मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित पहलुओं को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखकर ओपीडी में महिलाओं की जांच की फीस मात्र 20 रूपये रखी गयी है। शुरुवाती रूप में हॉस्पिटल में गायनिक, ओर्थपेडीक, स्त्री और प्रसूती, बच्चों के रोगों व फिजिओथेरेपिक, ईएनटी के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सेवा दी जाएगी तथा अतिआधुनिक कोविड डेडिकेटेड वार्डस की भी व्यवस्था की गयी है । जहाँ उनके आने जाने के लिए अलग रास्ते के साथ स्पेशल आईसीयू की व्यवस्था रहेगी जिससे इस कोरोना काल में अजमेर जिले के मरीजों को विशेष सुविधा मिल सके।
इसके साथ ही कोविड के मरीजों के लिए डे केयर की सुविधा रहेगी जिसमे मरीज घर आइसोलेशन में पर रहते हुए हॉस्पिटल से सेवाएं प्राप्त कर सकेगा।
शिक्षा क्षेत्र के बड़े नाम रहे सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में सेवा देना एक उद्देश्य रहा है। संस्था के सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने बताया कि हमारी प्राथमिकता रहेगी की निम्न शुल्क में रोगियों को उच्च तकनिकी युक्त सुविधा मिल सके। इसके साथ ही अतिआधुनिक मशीनों द्वारा जांचे भी उपलब्ध रहेगी और ध्येय यही रहेगा की अजमेर की जनता को जयपुर या अन्य मेट्रो सिटी के हॉस्पिटलों कि सुविधा अजमेर में ही मिल सके। उन्हें गंभीर स्थिति में दूर दराज नहीं भागना पड़े।
आपको बता दे की हॉस्पिटल में विभिन्न जांचों की सुविधा भी रहेगी जिसमें 32 स्लाइस सिटी स्कैन, एक्स-रे, सोनोग्राफी की सुविधा शामिल है। हॉस्पिटल में अजमेर के प्रसिद्ध डॉक्टर्स की टीम रहेगी जिनमे डॉ. पी. एस सारस्वत, डॉ. राम मोहन मंगल, डॉ. अचला आर्य, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. जे. पी सिंह, डॉ. कनिष्ठा, डॉ. नीरज झामरिया शामिल है।
Comments
Post a Comment