इजराइल में संसद भंग
इजराइल में संसद भंग की गई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार के बजट पारित करने में विफल रहने पर संसद को भंग कर दिया गया है जिससे देश दो साल से भी कम समय में चौथे आम चुनाव के करीब पहुंच गया है।
आपको बता दें कि नेतन्याहू लिकुड पार्टी के अध्यक्ष हैं, जबकि गेंट्ज ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से जुड़े हैं। अप्रैल में दोनों दलों ने एक साझा समझौते के तहत सरकार बनाई थी हालांकि, जल्द ही दोनों दलों के बीच मतभेद सामने आने लगे। गेंट्ज का कहना है कि बेंजामिन नेतन्याहू वादी खिलाफी कर रहे हैं लेकिन नेतन्याहू ने इन आरोपों को गलत बताया। वहीं हाल ही में गेंट्ज ने मांग की थी कि 2020 और 2021 दोनों को कवर करते हुए एक बजट पारित किया जाए, ताकि स्थिरता बनी रह सके लेकिन पीएम इसके लिए तैयार नहीं हुए। नेतन्याहू के समर्थकों का कहना है कि गेंट्स का यह प्रस्ताव केवल सरकार को अस्थिर करने की साजिश है। वो नेतन्याहू को हटाकर खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।
Comments
Post a Comment