सभी नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन देने की स्पष्ट घोषणा करे केन्द्र - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जयपुर, राजस्थान
आर्थिक प्रभावों के कारण आमजन वैक्सीन की कीमत चुकाने की स्थिति में नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
कहा है कि केन्द्र सरकार कोविड-19
के लिए सभी नागरिकों को निःशुल्क
वैक्सीन लगाने की स्पष्ट घोषणा करे। सही समय पर जानकारी देने से आमजन के बीच
वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता के बारे में भ्रम की स्थिति दूर होगी। लोगों का
आत्म-विश्वास बढ़ाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे
राजस्थान में सभी को कोविड वैक्सीन देने के लिए पुख्ता तैयारियां करें।
गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर
प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
महामारी और उसके गम्भीर आर्थिक प्रभावों के कारण बड़ी संख्या में आबादी वैक्सीन की
कीमत चुकाने की स्थिति में नहीं है। ऎसे में, केन्द्र सरकार को देश के सभी नागरिकों
के लिए वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्मिकों
और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रन्टलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता
देना उचित है। लेकिन अंततः किसी भी अन्य टीकाकरण अभियान की तरह कोविड वैक्सीन भी
सभी के लिए (यूनिवर्सल) और निःशुल्क (फ्री) मिलनी चाहिए।
अधिकारी टीकाकरण पर फोकस करें, राजस्थान मॉडल बने
निचले स्तर तक ‘माइक्रो-प्लानिंग’ की जाए
नववर्ष का जश्न परिवार के साथ घरों के
अन्दर मनाएं
गहलोत ने कहा कि नववर्ष के दृष्टिगत
आगामी कुछ सप्ताहों के दौरान पूरे प्रदेश में भीड़ में इकट्ठा होने, सामूहिक आयोजनों और
आतिशबाजी आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रात्रिकालीन कफ्र्यू जारी रहेगा तथा सड़कों
और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की गश्त तथा कार्रवाई अधिक सख्त होगी। उन्होंने
लोगों में संक्रमण से बचाव की जागरूकता के उ6ेश्य से स्वायत्त शासन विभाग को ‘कोविड-19 के विरूद्ध जन
आंदोलन’ की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान निःशुल्क मास्क वितरण
जारी रहेगा। बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत अब तक 1.36 करोड़ से अधिक मास्क
बांटे गए हैं।
बड़े शहरों सहित पूरे राजस्थान में
संक्रमितों की संख्या लगातार घटी
महाजन ने टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में बताया कि भारत सरकार के निर्देश के अनुसार प्राथमिकता वाले वर्गोें की सूचियां तैयार की जा रही है तथा टीकाकरण के लिए जगहों का चयन भी किया जा रहा है। मुख्य सचिव से लेकर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी के स्तर पर गठित समितियां लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं। वैक्सीनेशन के लिए मानव संसाधन को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment