मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर जिले को दी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात
अजमेर, राजस्थान
मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात
राज्य सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर ऑनलाइन किया लोकार्पण व शिलान्यास
राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अजमेर जिले को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने जयपुर से इन ऑनलाइन इन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उपस्थित रहे। अजमेर में कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन कामों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टांटोटी लागत 4 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रावला का बाड़िया लागत 1.85 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागोला लागत 1.85 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन्थली लागत 1.85 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ा लागत 1.85 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाल लागत 1.85 करोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुरिया दोयम ब्यावर लागत 75 लाख, एएनएमटीसी छात्रावास भवन ब्यावर का विस्तार लागत 1.11 करोड, जिला चिकित्सालय केकडी में आवासीय भवन लागत 4.83 करोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगांव लागत 5.25 करोड का लोकार्पण किया गया।
- अजमेर दुग्ध डेयरी के 8 लाख लीटर दुग्ध के प्रोसेसिंग प्लांट एवं 30 मीट्रिक टन मिल्क पाउडर प्लांट की लागत 313.11 करोड रूपये का लोकापर्ण किया गया।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की देवनारायण योजना के अन्तर्गत देवनारायण आवासीय विद्यालय केकड़ी का लोकार्पण किया गया। इसकी लागत 12.91 करोड है।
- अल्पसंख्यक विभाग के अन्तर्गत अजमेर के मसूदा ब्लॉक में राजकीय आवासीय एवं कॉमन सर्विस सेन्टर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
- जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत जिले में जल संरक्षण के कार्य का शिलान्यास किया गया।
- उद्योग विभाग के अन्तर्गत नए औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा का लोकार्पण।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत निम्न कार्यों का शिलान्यास किया गया
- अजमेर में कलेक्ट्रेट परिसर में नवीन प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य लागत 20.53 करोड
- आनासागर सरक्युलर रोड़ का निर्माण (महावीर सर्किल, आनासागर पुलिस चौकी, रीजनल कॉलेज, वैशाली नगर पैट्रोल पम्प, बजरंग गढ़ सर्किल से महावीर सर्किल एंव रीजनल कॉलेज तिराहे से नौसर घाटी) लागत 16.79 करोड
- सागर विहार पाल (वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के सामने) से रीजनल कॉलेज तक पाथवे का निर्माण कार्य लागत 13.10 करोड
- अजमेर में गांधी स्मृति उद्यान,का विकास कार्य लागत 6.87 करोड
- जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पीजी गल्र्स हॉस्टल का निर्माण कार्य लागत 6.16 करोड
- बांडी नदी के रिवर फ्रण्ट का विकास कार्य लागत 5.29 करोड
- आनासागर के किनारे शिव मन्दिर से सागर विहार पॉल तक पाथवे का निर्माण कार्य लागत 5.42 करोड
- अजमेर में विभिन्न स्थानों पर म्यूजिकल फाउण्टेन और इंटरएक्टिव फाउण्टेन लगाने का कार्य लागत 4.92 करोड
- वैशाली नगर पैट्रोल पम्प के पीछे डिवाइडर का निर्माण और सड़क का चौड़ीकरण कार्य, रॉयल एनफील्ड शोरूम से कॉस्ल रॉयल बिल्डिगं तक और ममता स्वीट्स से पीएचईडी कार्यालय वैशाली नगर लागत 3.86 करोड
- शास्त्री नगर पुलिस चौकी, जवाहर रंगमंच से बजरगं गढ़ और जवाहर रंगमंच से पुरानी चौपाटी और सावित्री स्कूल से अम्बेडकर सर्किल तक सड़क सुदृढिकरण और साइड इंटरलॉकिग ब्लॉक का कार्य लागत 2.97 करोड
- अजमेर में 3 डी-प्रोजक्शन मैपिंग शो का कार्य लागत 3.22 करोड
- अजमेर में पटेल स्टेडियम में खेल सम्बद्व सुविधाओं का निर्माण कार्य लागत 2.02 करोड
Comments
Post a Comment