अजमेर डिस्कॉम : लाखों लोगों को मिलेगा निर्बाध बिजली का तोहफा

 अजमेर, राजस्थान 

सीएम शुक्रवार करेंगे 22 करोड़ के विकास कार्यों का ऑनलाइन लोकापर्ण व शिलान्यास

   


 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को अजमेर डिस्कॉम के लाखों उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री कल अजमेर डिस्कॉम के 22 करोड़ के 15 विकास कार्यों का ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

     प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विद्युत ग्रिड सबस्टेशन के 4.21 करोड़ रुपयों के 4 प्रोजेक्टस का शिलान्यास तथा 17.57 करोड़ रुपयों के 11 प्रोजेक्टस का लोकार्पण होगा। इन सभी विद्युत ग्रिड सबस्टेशनों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लाखों उपभोक्ताओं को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति की गुणवता में सुधार एवं विद्युत छीजत में कमी आएगी।

     प्रबंध निदेशक ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम चित्तौडगढ़ जिले के केलझरदेवरीअभयपुर तथा न्यूकोर्ट में 33/11 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन के प्रोजेक्टस लगाएगा जिससे केलझरभूंगडियामेवासावांदाबावडी खेडादेव डूंगरीजवासियामानपुरियाआमलीखेडादेवरीघाघसारिठोलाअभयपुरएकलिंगपुरामायराघटागलियामालबरखेडाअम्बोवेरीमगोदडाभादीखेडापंचुण्डलवडी का खेडावालपदमनी विहाररतन विहारमधुबन क्षेत्रपंचवटीकच्ची बस्तीपंचवटीप्रतापनगरहाउसिंग बोर्ड के उपभोक्ताओं को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ गुणवत्ता वाली निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जाएगी।

     भाटी ने बताया कि इसी तरह चित्तौडगढ़ जिले के सिन्दावाडी तथा चिक्सी में जहाजपुर (भीलवाडा) के अमलदा तथा गंगथला में भीलवाडा जिले के मांडलगढ तथा मांडल मेंबांसवाडा के घटोल में राजसंमद के नाथद्वारा मेंसीकर के धोद मेंतथा उदयपुर के मावली ( गोवर्धनपुरा) में, 33/11 केवी के विद्युत ग्रिड सब स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा। इन सभी की कुल लागत 17.57 करोड़ रुपये है। इस लोकार्पण के पश्चात लगभग 30 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। उन्होने बताया कि आने वाले समय में और भी अधिक से अधिक 33/11 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन लगाकर अजमेर डिस्कॉम अपने सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाएगा।

 

विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी गठित

     अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी विशेषज्ञों से चर्चा कर विद्युत प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए रिपोर्ट बनाएगी। यह रिपोर्ट  7 दिवस के भीतर निदेशक तकनीकी के.एस. सिसोदिया को सौपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर डिस्कॉम दुर्घटनाओं को रोकने की रणनीति तैयार करेगा।

     प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कमेटी में अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एम.एंड.पी)अधीक्षण अभियंता (आई.एंड.एस)अधीक्षण अभियंता (प्लान)अधीक्षण अभियंता (एम.टी.) एवं अधिशासी अभियंता (प.व.स) किशनगढ़ को सदस्य नियुक्त किया गया है।

     उन्होंने बताया कि यह कमेटी अजमेर डिस्कॉम के सभी उपखण्डों का तय समयानुसार लाइनों का निरीक्षण करेगी व कमियों के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएगी। उनके द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाने की कार्यवाही करेगी। कमेटी लाइनों से संबंधित विस्तृत जानकारी लेकर निदेशक तकनीकी को सात दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

Comments