सुशील कंवर पलाड़ा बनीं जिला प्रमुख
अजमेर, राजस्थान
अजमेर जिला परिषद में
जिला प्रमुख के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय सुशील कंवर पलाड़ा को विजय
मिली। उन्हाेंने भाजपा के महेंद्र सिंह को हराया। पलाड़ा को 23 एवं महेंद्र सिंह
को 9 मत मिले।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला प्रमुख के लिए
हुए चुनाव में आज प्रातः भाजपा से महेंद्र सिंह, कांग्रेस
से श्रीलाल तथा निर्दलीय के रूप में सुशील कंवर पलाड़ा ने नामांकन भरा था।
बाद में श्रीलाल ने नामांकन वापस ले लिया। मतदान में सुशील कंवर को 23 व महेंद्र सिंह को 9 मत मिले। विजयी
उम्मीदवार सुशील कंवर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
Comments
Post a Comment