राजस्थान के जयपुर में कृषि आदानों की 32 दुकानों का निरीक्षण, बन्द मिली दुकानों को दिए नोटिस

जयपुर, राजस्थान 

अनियमितता मिलने पर 2 दुकानों की बिक्री पर पाबंदी लगाई

 कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा के निर्देश पर शुरू किए गए गुण नियंत्रण अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों ने रविवार को जिले भर में कृषि आदानों की 32 दुकानों का निरीक्षण कर नमूने लिए। इस दौरान बन्द मिली दुकानों को नोटिस दिए गए तथा अनियमितता मिलने पर 2 दुकानों की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई। कृषि विस्तार उप निदेशक बीआर कड़वा’ ने रामकुई एवं पचार गांवों में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान चंचल कृषि सेवा केंद्र, चौधरी फर्टिलाइजर्स, महरिया कृषि केंद्र, विकास कृषि सेवा केंद्र को बन्द मिलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नोटिस जारी किए गए। मैसर्स डेजर्ट फार्म डवलपमेंट सॉल्यूशन, बालाजी कृषि सेवा केंद्र, राजेन्द्र बीज भंडार एवं श्री विनायक एग्रीक्लिनिक एंड एग्री बिजनस सेंटर का निरीक्षण कर रिकॉर्ड संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सहायक निदेशक झोटवाड़ा ने 7 दुकानों का निरीक्षण कर एक नमूना लिया। इस दौरान बन्द मिली 3 दुकानों को नोटिस दिए गए तथा अनियमितता मिलने पर 2 दुकानों की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई। सहायक निदेशक शाहपुरा की टीम ने 13 स्थानों पर निरीक्षण कर अनियमितता मिलने पर 6 फमोर्ं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। सहायक निदेशक सांगानेर की टीम ने 6 निरीक्षण कर एक नमूना लिया। 




उप निदेशक कड़वा ने बताया कि कृषि आदानों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी आदान विक्रेताओं को बीज, कीटनाशक एवं उर्वरक के स्टॉक रजिस्टर का निर्धारित प्रपत्र में संधारण करने तथा उर्वरकों की बिक्री पोस मशीनों के माध्यम से करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय प्रचुर मात्रा में यूरिया एवं डीएपी का स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को फसलों को सर्दी से बचाने के लिए तनु सल्फ्यूरिक अम्ल का उपयोग प्रति लीटर में एक मिलीलीटर की दर से करने की सलाह दी है। इस छिड़काव से फसल को 15 दिन तक सर्दी से बचाया जा सकता है।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments