युवा संसद का आयोजन 26 दिसम्बर को
अजमेर, राजस्थान
राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन शनिवार 26 दिसम्बर को ऑनलाइन
किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी शरद
त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा
युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, जयपुर में
शनिवार 26 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से वर्चुअल मोड (ऑनलाइन) पर किया जाएगा। इस युवा संसद में भाग लेने
वाले युवाओं की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को
जन्म तिथि, स्थाई पते, पासपोर्ट
साइज फोटो एवं अन्य दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। संबंधित दस्तावेज डीवाईसी डॉट
जयपुर की जीमेल आईडी पर भेजने होंगे।
उन्होंने बताया कि युवा
संसद 3 स्तर जिला, राज्य
एवं राष्ट्रीय स्तर पर होगी। इनमें जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को मंत्रालय
द्वारा प्रतिष्ठित ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वे प्रतिभागी आगे राज्य स्तर पर भाग
ले सकेंगे। यही प्रक्रिया राज्य स्तर पर होगी जहां जीतने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय
स्तर पर सेंट्रल हॉल, संसद भवन दिल्ली में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय
प्रतिभागियों को क्रमशः 2 लाख, 1.5 लाख एवं एक लाख का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा
संसद के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में चार विषय निर्धारित किए गए है। ये
विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत में शिक्षा
को बदल देगी, उन्नत भारत अभियान-समुदायों की शक्ति को
उजागर करना और उनके उत्थान के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना, नए परिदृश्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना तथा शून्य बजट
प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान है होंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल
नंबरों 7297992263, 9414766638, 7378088268 पर
संपर्क कर सकते है। शनिवार को प्रातः 10 बजे से
एनवाईके जयपुर के फेसबुक पेज एवं जूम एप के माध्यम से लाइव जुडा जा सकता है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment