कोविड 19 : रिकवरी दर में हुआ तेजी से सुधार

 रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या प्रतिदिन दर्ज होने वाले नए मामलों की तुलना में अधिक होने से रिकवरी दर में तेजी से सुधार सुनिश्चित हुआ



केन्द्रित रणनीति और सक्रियता के साथ-साथ किए गए केन्‍द्र सरकार और राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के स‍टीक उपायों के कारण देश में ऊंची रिकवरी दर कायम हुई है। सक्रिय मामलों में तेजी से गिरावट आई है और मृत्‍युदर भी कम हुई है।

दैनिक आधार पर मरीजों के ठीक होने की संख्‍या इस समय नये मामलों से अधिक होने के कारण कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अधिक सुनिश्चित हुई है। ठीक हुए कुल मरीजों की संख्‍या लगभग 95 लाख (94,89,740) हो गई है। आज रिकवरी दर 95.31 प्रतिशत हो गई है। ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अन्‍तर लगातार बढ़ रहा है और यह वर्तमान में 91,67,374 हो गया है।

मरीजों के लगातार बड़ी संख्‍या में ठीक होने से भारत मेंसक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार घट रही है। इससे यह सुनिश्चित हुआ है कि भारत के मौजूदा 3,22,366 सक्रिय मामलों में कुल पॉजिटिव मामलें केवल 3.24 प्रतिशत ही हैं।

भारत की रिकवरी दर दुनिया में सबसे अधिक है, जबकि वैश्विक रिकवरी दर 70.27 प्रतिशत है भारत में यह दर 95.31 प्रतिशत दर्ज हुई है। अमरीका, ब्राजील, रूस और इटली में रिकवरी दरें बहुत कम हैं।

राष्ट्रीय लक्ष्या का अनुसरण करते हुए18 राज्यों /केन्द्र् शासित प्रदेशों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

देश में पिछले 24 घंटों में 33,291 नए मरीज ठीक हुए हैं।

75.63 प्रतिशत नए ठीक हुए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के है।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोविडके 5,728 मरीजठीक हुए हैं। यह संख्‍या सबसे अधिक है। महाराष्ट्र मेंदैनिक रिकवरी 3,887 रही है, जबकि पश्चिम बंगाल मेंदैनिक रिकवरी 2,767 दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटों में 24,010 नए दैनिक मामले दर्ज हुए हैं।

78.27 प्रतिशत नये मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोविडके 6,185 नए मामलों का पता चला है। पश्चिम बंगाल में 2,293 और छत्‍तीसगढ में कल 1,661 नए मामले दर्ज हुए है।

पिछले 24 घंटों में  मौत के 355 मामलों का पता चला है। इनमें 79.15 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के हैं।

26.76 प्रतिशत मौत के नए मामले महाराष्‍ट्र के हैं, जहां 95 मरीजों की मौत होने का पता चला है। पश्चिम बंगाल में 46 और दिल्‍ली में 32 मौत के नए मामलों की जानकारी मिली है।

भारत में दैनिक मौत की संख्‍या में गिरावट का रूख जारी है। मामला मृत्‍युदर 1.45 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। भारत में मृत्‍युदर दुनिया में सबसे कम है।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments