कोविड 19 : देश में सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

 पिछले 15 दिनों से लगातार रोज आने वाले नये मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, पिछले 7 दिनों से दैनिक मृत्यु दर 500 से कम है


भारत में कोविड के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। कुल सक्रिय मामले आज 3.6 लाख (3,59,819) के नीचे पहुंच गए हैं।

प्रतिदिन ठीक होने वाले मामलों की अधिक संख्या और मृत्यु दर में गिरावट की वजह से ऐसा सुनिश्चित हो सका है। भारत में वर्तमान में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या कुल मामलों का 3.66% हिस्सा है। पिछले 24 घंटों में 33,494 नए मरीज ठीक हुए हैं और इसकी बदौलत एक्टिव मामलों में 3930 की कमी आई है।


पिछले सप्ताह से कोविड के दैनिक सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। पिछले 15 दिनों के दौरान रोज आने वाले नए मामलों की तुलना में  ठीक होने वाले मामलों की संख्या अधिक है। पिछले 24 घंटे के दौरान 30,006 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इसी अवधि के दौरान कुल  33,494 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है या वो ठीक हुए हैं।


बड़ी संख्या में ठीक हो रहे मरीजों की बदौलत रिकवरी दर सुधरकर 94.89% पर पहुंच गई है।


अभी तक कुल 93,24,328 मरीज ठीक हो चुके हैं। उपचाराधीन मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़ रहा है और फिलहाल यह 89,64,509 पर है।

ठीक होने वाले मामलों में  74.46% योगदान 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का है।

केरल में एक दिन में सर्वाधिक 4,748 मरीजों स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2,873 और महाराष्ट्र में 2,774 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

नए मामलों में से 74.16 फीसदी योगदान 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों का है।


केरल में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 4,642 दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र में 4,268 नए मामले और पश्चिम बंगाल में 2,753 नए मामले दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में 442 मरीजों की मौत हुई है।


78.05  फीसदी नई मौतें दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से हुई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (87) हुई हैं जिसके बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 60 और 50 दैनिक मौतें हुई हैं।


पिछले कई दिनों से दैनिक मौतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 7 दिनों से  हर रोज 500 से कम मौतें हो रही है।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments