उदयपुर : कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन में जिले को मिली दो एम्बुलेंस की सौगात

उदयपुर, राजस्थान 



      राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर में ‘कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में वरदान साबित हुआ। समारोह के दौरान जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने उदयपुर जिले के लिए दो एम्बुलेंस की सौगात दी।



विमानपतन प्राधिकरण की निदेशक सुनंदिता भट्ट द्वारा 18 लाख की लागत की एम्बुलेंस की चाबी प्रभारी मंत्री को भेंट की गई जिसे प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी को सौंपा। इसी प्रकार यूआईटी अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर चेतन देवड़ा व सचिव अरूण हसीजा ने 50 लाख की एम्बुलेंस आईसीयू ऑन व्हील्स की चाबी मंत्री को भेंट की जिसे मंत्री ने आरएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल को सौंपा।



पोस्टर-स्टीकर विमोचन एवं मास्क का वितरण 


प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने नगर निगम की ओर से प्रकाशित करवाए गए “नो मास्क-नो एन्ट्री“ व कोरोना से बचाव पर आधारित स्टीकर्स-पोस्टर का विमोचन किया और नगर निगम के पार्षदों को मास्क वितरित किये और कहा कि प्रत्येक पार्षद का दायित्व है कि जहां भी कोई बिना मास्क के दिखे उसे मास्क देकर नियमित मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।



इस अवसर पर जिला प्रशासन तथा सूचना व जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में जनजागरूकता के लिए मेवाड़ी में तैयार किए गए ऑडियो-विडियो क्लिक का लोकार्पण भी प्रभारी मंत्री नें किया। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के मार्गदर्शन में इस क्लिप को जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने तैयार किया है इसमें आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी महेन्द्रसिंह लालस और लक्ष्मण व्यास का विशेष सहयोग रहा। मेवाड़ी रूपांतरण व ध्वनि आरजे माधुरी शर्मा की थी। क्लिक निर्माण में सहयोग के लिए प्रभारी मंत्री ने आरजे माधुरी शर्मा को मास्क प्रदान कर सम्मानित किया।



इसी प्रकार प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘नो मास्क, नो एंट्री’ विषय पर तैयार किए गए दो पोस्टर्स का विमोचन भी किया। उन्होंने स्थानीय पार्षदों द्वारा तैयार करवाए गए पोस्टर का भी विमोचन किया।



दर्शक दीर्घा से मंत्री ने बुलाया और पहनाया मास्क 


इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सभागार में मौजूद ऎसे दो व्यक्ति जिन्होंने मुंह पर रूमाल लगा रखा था, उन्हें मंच पर बुलाया और पूरे सम्मान के साथ अपने हाथों से मास्क पहनाकर भविष्य में हमेशा मास्क पहनने का आह्वान किया।



प्रभारी मंत्री ने दो एम्बुलेंस व 10 ऑटो किए रवाना  


जिला स्तरीय समारोह के बाद प्रभारी मंत्री ने नगर निगम प्रांगण से दो एम्बुलेंस तथा 10 ऑटो रिक्शा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम से संचालित ये ऑटो रिक्शा वाहन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार ऑडियो क्लिप माइक एनाउंसमेंट के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएंगे और व्यापक प्रचार प्रचार के साथ जनजागरूकता का कार्य करेंगे।  


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments