स्वैच्छिक भार वृद्धि शिविर सम्पन्न, 5 हजार 246 किसानों को मिली राहत

अजमेर, राजस्थान 


शिविर के अंतिम दिन प्रबंध निदेशक भाटी ने जांचा नसीराबाद उपखंड का शिविर


वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण



     अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना शिविर मंगलवार 13 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। शिविर के माध्यम से कृषि उपभोक्ताओं के कुल 5 हजार 246 आवेदनों का निस्तारण किया गया। प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने शिविर के अंतिम दिन नसीराबाद उपखंड पर चल रहे शिविर का निरीक्षण किया।



     अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सभी कृषक जो स्वैच्छिक अपना विद्युत का भार बढ़ाना चाहते थे एवं जिन्होंने 12 व 13 अक्टूबर को निगम के सब-डिवीजन कार्यालय में जा कर आवेदन किया है उन्हें अब इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ये योजना किसानों की हितैषी योजना है।



इस योजना के तहत जिन किसानों ने आवेदन किया है उनसे मात्र 30 रुपये प्रति एच.पी. की धरोहर राशि जमा करवायी गयी है। यह लाभ 31 दिसम्बर तक मिलेगा। इस योजना के माध्यम से अब किसान भविष्य में होने वाली सतर्कता जांच से भी बच सकते है।



उन्होंने बताया कि कैम्प में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स के तहत बिना मास्क के प्रवेश निषेध था, इसलिए सभी उपभोक्ता निगम कार्यालय में मास्क लगाकर आये थे एवं निगम प्रशासन द्वारा कैम्प में सामाजिक दूरी की पालना भी सुनिश्चित की गई।



     भाटी ने बताया कि दोनो दिनों में कुल प्राप्त 5 हजार 246 आवेदन में अजमेर जिले के 359, भीलवाड़ा के 187, नागौर के 441, झुंझुनूं के 536, सीकर के 470, बांसवाडा के 22, चितौडगढ के 2412, प्रतापगढ़ के 382, राजसमंद के 347 तथा उदयपुर के 90 आवेदन थे। इन 5 हजार 246 आवेदनों के माध्यम से कुल 22 हजार 530 एच.पी. का विद्युत भार बढ़ाया गया।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments