सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में वेबिनार किया गया आयोजित
अजमेर, राजस्थान
सेंट विल्फ्रेड्स कॉलेज अजमेर के तत्वावधान में आज यानी गुरुवार को वर्तमान परिपेक्ष्य में महात्मा गाँधी की प्रासंगिकता विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और मुख्या वक्ता पूर्व विधायक और महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. गोपाल बाहेती रहे।
डॉ. बाहेती द्वारा विज्ञान और महात्मा गाँधी जी के जीवन चरित्र को किस तरह सें जोड़ा जा सकता है और उनके चारित्रिक विशेषताओं को इंजिनीरिंग के विद्यार्थियों भी किस तरह अपने जीवन में उतरना चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किये।राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रधानचार्य डॉ. उमाशंकर मोदानी ने प्राथमिक शिक्षा में महात्मा गाँधी के विचार और आत्मनिर्भरता और स्वावलम्बन के महात्मा गाँधी के विचारों की वर्तमान भारत में महत्वता पर अपने विचार रखे।
उद्योगपति और समाजसेवी राजेंद्र गोयल ने बताया की गाँधी दर्शन सिर्फ शोध का विषय नहीं जीवन में अपनाने का विषय है। इस अवसर पर पौधरोपण का भी आयोजन किया गया। कार्यकम के सफल संचालन के लिए संस्था के मानद सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के संयोजन में शामिल सभी कॉलेज सदस्यों को शुभकामनाये दी। मुख्य अतिथिओं का स्वागत सेंट विल्फ्रेड इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन अभिनव कश्यप द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक कपिल सारस्वत ने वेबिनार के सभी अतिथियों का एवं सभी श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार का संचालन इंजी. ललित खत्री द्वारा किया गया। वेबिनार में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा, सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ.पी. गुप्ता , सेंट विल्फ्रेड आईटीआई के प्रिंसिपल दीपक, वेबिनार की टेक्नीकल टीम में विभागाध्यक्ष मीनाक्षी कश्यप सहित सृष्टि पंत, अर्पिता जैन सहित वेबिनार में कॉलेज के सभी फैकल्टी और स्टाफ के साथ कई सारे श्रोतागण मजूद रहे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment