राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और युवा विषय पर वेबिनार का आयोजन

अजमेर, राजस्थान


   


         नेहरू युवा केन्द्र, अजमेर तथा क्राई संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जिलास्तर पर ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और युवा’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन बुधवार को किया गया।



     जिला युवा समन्वयक शरद त्रिपाठी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र तथा क्राई संस्थान जिले में युवा सशक्तिरण की दिशा में युवा संवाद श्रृंखला की शुरूआत कर रहा है। यह वेबिनार इस कड़ी प्रथम् प्रयास है। वेबिनार में जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के शिक्षकों, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों तथा युवा नेताओं ने सक्रिय भागीदारी रही।



     वेबीनार में युवाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारें में जानकारी दी गई। वेबिनार में मुख्य वक्ता प्राचार्य दिल्ली सरकार से डॉ. अजय कुमार चौबे एवं डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से डॉ संजय शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा युवा लीडरशिप, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में युवाओं की भूमिका तथा युवा के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषयों पर चर्चा की गई। वेबिनार के अन्तर्गत ग्रामीण एवं दिव्यांग युवाओं के लिए नीति से सम्मिलित किए गए। नवीन प्रावधानों एवं परीक्षा पद्धति के बारे में भी जानकारी दी।



     क्राई संस्थान से राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक धर्मवीर यादव के द्वारा क्राई संस्थान का परिचय तथा कार्यो के बारें में जानकारी दी गई। क्राई संस्थान से जिला कॉर्डिनेटर अजमेर दीपक कुमार पुरोहित के द्वारा सभी वक्ताओं का स्वागत एवं परिचय दिया गया तथा सम्पूर्ण वेबिनार को मोडरेट तथा संचालित किया गया।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments