राजस्थान में मिलावटखोरों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई
जयपुर, राजस्थान
प्रतीकात्मक फोटो
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि सोमवार से प्रदेश में प्रारंभ हुए ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में दूध से बने पदार्थो में मिलावट की शिकायते बढ़ जाती है। इसीलिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेशभर में आज से इस अभियान की शुरुआत की गई है।
डॉ शर्मा ने बताया कि इस अभियान के नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर होंगे। कोरोनाकाल में सरकार आम आदमी की जिंदगी बचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऎसे में मिलावटखोरी जैसा निंदनीय कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में 11 से अधिक जांच प्रयोगशाला हैं और इनमें उच्च तकनीक से सैम्पल जांच की जाती है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने ऎसा तंत्र विकसित किया है जिसमें सैम्पल लेने वाले और जांच करने वाले व्यक्ति के बीच किसी प्रकार संपर्क की संभावना ना हो।
चिकित्सा मंत्री ने कहा है शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में मिलावट की सही सूचना देने वालो को सरकार की ओर से 51 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा भी की गई है। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित अभियान विशेष अभियान है लेकिन ‘निरोगी राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत वर्ष भर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की व्यवस्था करने का सरकार प्रयास कर रही है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment