पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

अजमेर, राजस्थान 


पुजारी को जलाकर मारने का मामला


सभी गुनहगारों को कडी सजा देने की मांग



File Photo


   राजस्थान के करोली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या करने के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पौने दो साल से प्रदेश में सरकार का नहीं बल्कि दबंगों का एकछत्र जंगलराज है।



बाहुबली बेखौफ एक के बाद एक हत्या, मारपीट, लूट, बलात्कार, गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम देने में मशगूल है जबकि सरकार बेबस दिखाई पड रही है। इन सबके चलते सरकार और कानून दोनों पर से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है।     



देवनानी ने कहा कि पुजारी की हत्या निश्चित ही निंदनीय है। ऐसी घटनाएं राज्य के गृह विभाग की अकर्मण्यता का उदाहरण है। चुनावों के समय कांग्रेस ने जो भयमुक्त राजस्थान का नारा दिया था वह अब भययुक्त राजस्थान में बदलता जा रहा है।



प्रदेश अराजकता के ढेर पर खडा है। सरकार की उदासिनता के चलते राज्य में जातीय संघर्ष को बढावा मिल रहा है। सरकार और कानून को लेकर दबंगों में कोई भय नहीं है। महिलाएं, बच्चें और बूढे कोई भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन दुष्कर्म, बलात्कार, गैंगरेप आदि घटनाएं होने से महिलाओं और बच्चियों अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। 



देवनानी ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि यहां आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है जबकि सरकार होटलों के एससी कमरों में बैठकर पौने दो साल की उपलब्धियों की झूठी पठकथा लिख रही है। गृहविभाग का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के पास है।



उन्हें अन्य राज्यों में हो रहे घटनाओं तो दिख रही है लेकिन राज्य में हो रही घटनाओं को रोकने की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। बेखौफ दबंगों की ओर से प्रदेश में पुजारी को जिंदा जला दिया जाता है। देवनानी ने मुख्यमंत्री से पुजारी की हत्या में लिप्त सभी गुनहगारों को गिरफ्तार करने और उन्हें कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की है।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments