पंचायत चुनाव-2020 : पंचायतीराज संस्थाओं के दूसरे चरण में हुआ 84.67 फीसद मतदान
जयपुर, राजस्थान
चुनाव आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार
राजस्थान की 36 पंचायत समितियों की 1000 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए शनिवार को दूसरे चरण के चुनाव में 84.67 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति में हुआ, जहां 92.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाता जिस तरह मास्क लगाकर, सामाजिक दूरी का पालन कर और हाथों को सेनेटाइजर से साफ कर रहे हैं, ये सभी प्रयास ‘सुरक्षित चुनाव’ का ही हिस्सा हैं। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।
आयुक्त मेहरा ने बताया कि प्रदेश भर में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि अजमेर की सरवाड पंचायत समिति में 86.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
अलवर की बानसूर पंचायत समिति में 83.33, उमरैन में 85.52, बारां की मांगरोल पंचायत समिति में 84.33, बाड़मेर के चौहटन में 90.34, रामसर में 92.75, भरतपुर की नगर में 87.47, भीलवाड़ा की आसिंद में 85.46, मांडल में 84.32, बीकोनर की कोलायत पंचायत समिति में 87.34, चूरू की राजगढ़ में 86.39, दौसा पंचायत समिति की बैजूपाड़ा में 82.69, सिकराय में 82.60 और नांगल राजावतान में 82.78 फीसद मतदान हुआ। धौलपुर की सैपउ में 86.52, श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ 90.77 में और घड़साना में 87.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मेहरा ने बताया कि इसी तरह जयपुर की बस्सी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 82.31, माधोराजपुरा में 89.65, दूदू में 86.04 और जोबनेर में 85.32 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसी तरह जैसलमेर की फतेहगढ़ में 91.62, जालौर की बागोदा में 78.62, झुंझुनू की भुआना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 79.61 फीसद, चिडावा में 79.88, जोधपुर की बाप में 90.51, बापिनी में 88.94 और भोपालगढ़ में 87.22 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। करौली की टोडाभीम में 80.78, नागौर की मेडता में 85.40, डीडवाना में 80.81, प्रतापगढ़ की धारियाबाद में 87.16, डालोट में 87.27, सीकर की दांतारामगढ़ में 79.12, उदयपुर की कुराबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 77.10 और झाल्लरा में 80.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतांतिर््क व्यवस्था में अपना विश्वास जताया।
28 लाख 28 हजार 16 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने पहले चरण के मुकाबले कहीं ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। जहां प्रथम चरण में राज्य भर में 83.50 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया था, वहीं दूसरे चरण में 84.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में मतदान के लिए सुबह से लंबी कतारें देखी गई। सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 18.79 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.23 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 66.72 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 83.02 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। प्रदेश भर में कुल 84.67 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 33 लाख 40 हजार 227 मतदाताओं में से 28 लाख 28 हजार 16 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment