नो मास्क, नो एंट्री अभियान का हुआ शुभारम्भ
अजमेर, राजस्थान
हर व्यक्ति तह पहुंचेगा प्रशासन, करेंगे मास्क पहनने का आग्रह
अजमेर जिले में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, स्वंयसेवी संगठन, सरकारी कर्मचारियों और आमजन ने निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। कोरोना को हराने के लिए जिले में ‘‘नो मास्क, नो एन्ट्री’’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति, संस्थान, दुकान, मकान, उद्योग, कार्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य पहनने का आग्रह किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से चलाए जा रहे कोरोना वायरस आमजन जागरूकता अभियान का शुभारंभ शनिवार को पटेल स्टेडियम में किया गया। इसमें मास्क पहनने के प्रति आग्रह करने तथा नो मास्क नो एंट्री की थीम पर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में पुष्कर के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस सैंड आर्ट के माध्यम से आगंतुकों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अन्य व्यक्तियों को मास्क का उपयोग करने की प्रेरणा दी।
मसूदा विधायक राकेश पारीक ने कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है सुरक्षा में ही बचाव है। सरकार द्वारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा। अभियान से अधिकतम लोग बीमारी से बचेंगे ऎसी अपेक्षा है। विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान में मास्क ही वैक्सीन है। मास्क को पूरे मुंह और नाक को ढकते हुए लगाने से ही इसका लगाया जाना सार्थक है। इसके अलावा नमक के गर्म पानी के साथ गरारे एवं भाप लेना भी हितकर रहता है।
पूर्व विधायक श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि मास्क पहनकर ही घर से निकलना चाहिए। कोरोना से परिवार तथा व्यक्तियों की हानि हो सकती है। इस महामारी से सब मिलकर ही लड़ सकते है। पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि सरकार ने मास्क को अभियान का रूप दिया है। राजस्थान में कोरोना से कम से कम जनहानि हो इसके लिए आवश्यक है कि मास्क लगाने को गंभीरता के साथ अपनाया जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार ने मास्क लगाने को जन आंदोलन का रूप दिया है। मास्क को आदत बना कर जीवन शैली में अपनाने से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। आग्रह एवं समझाइश से मास्क पहनने के लिए एक महीने तक व्यक्तियों को प्रेरित किया जाएगा। नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 75-75 हजार मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके साथ ही हर घर तथा प्रतिष्ठान एवं कार्यालयों में नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा एवं विशाल दवे, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़, प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन, नगर निगम के आयुक्त कुशाल यादव, उपायुक्त देविका तोमर, सीएमएचओ डॉ के.के. सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्यामलाल सांगावत एवं देवी सिंह कच्छावा उपस्थित थे।
मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के कमरा नंबर 110 में मास्क बैंक की स्थापना की गई है यहां मास्क की उपलब्धता एवं वितरण का कार्य किया जाएगा। मास्क बैंक में भामाशाह मास्क दान कर इस अभियान के सहभागी बन सकते हैं।
बाइक रैली कल
कोरोना जागरूकता के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पटेल स्टेडियम से मोटरसाइकिल वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली में 105 मोटरसाइकिल शामिल रहेंगी। वाहन रैली को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, आयुक्त डॉ कुशाल यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सभी आगंतुकों को नगर निगम द्वारा निशुल्क मास्क वितरण भी किया जाएगा।
वाहन रैली का रूट पटेल स्टेडियम से प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टैंड होते हुए जम्मू होटल, कुंदन नगर, सीआरपीएफ ब्रिज, राजा साइकिल चौराहा, मेयो कॉलेज, नो पेट्रोल पंप से आदर्श नगर होते हुए परबतपुरा चौराहे पहुंचेगी एवं परबतपुरा चौराहे से पुनः मार्टिण्डल ब्रिज, मृदंग सिनेमा, श्रीनगर रोड होते हुए राजा साइकिल चौराहे पर समाप्त की जाएगी।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment