नाबार्ड का स्वच्छता साक्षरता अभियान अजमेर में प्रारम्भ

अजमेर, राजस्थान 



नाबार्ड द्वारा स्वच्छता साक्षरता अभियान जिले में प्रारम्भ कर दिया गया है। यह अभियान आगामी 26 जनवरी  2021 तक चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारत को खुले शौच से मुक्त करना है। अजमेर में सिलोरा ब्लॉक में स्वच्छता  साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया है।



नाबार्ड डीडीएम अजमेर शिल्पी जैन ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थता है। स्वच्छ जीवन ही खुशहाल जीवन जीने का सही तरीका है। गाँव के हर घर में शौचालय का होना मतलब बीमारियों का दूर रहना और परिवार का स्वस्थ रहना।



उन्होंने कहा कि यदि हम अपने घर कि बेटियों, बहनो, माँ और बच्चों कि सुरक्षा और सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं तो हमें घर में शौचालय बनवाना ही होगा। शौचालय कैसे बनवाया जाता है तथा उसको कैसे प्रयोग में लाया जाता है इन सब विषयों पर पोस्टर, बैनर और एक छोटी सी फिल्म के माध्यम से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया ।



अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक मनीष अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता को अपनाने से करोना से भी बचा जा सकता है। उन्होंने शौचालय के निर्माण  के लिये बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऋणों के बारे में बताया।



जे.एस. बिस्ट ने उपस्तिथ जनगण को बैंक में खाता खोलने उसे प्रयोग में लाने, तथा बैंक से शौचालय निर्माण हेतु ऋण कैसे लिया जा सकता है, इस बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा सभी को निशुल्क मास्क एवम हैंड सैनेटाईजर वितरित किए गए।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments