मुख्यमंत्री सहायता कोष बना पीड़ितों के लिए वरदान
अजमेर, राजस्थान
जिला कलक्टर की त्वरित कार्यवाही से 48 घण्टों में मिला सहारा
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के द्वारा दुर्घटना आदि प्रकरणों से पीडित पक्षों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से तुरन्त राहत पहुंचाने के संकल्प से यह पीड़ितों के लिए वरदान बन गया है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पद भार संभालने के साथ ही जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को दुर्घटना जैसे प्रकरणों में पीड़ित पक्ष के प्रति सहानुभूति एवं मानवीय संवेदना रखते हुए तुरन्त राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके परिणाम स्वरूप पीड़ित पक्ष को 48 घण्टों में मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत उपलब्ध करवाने की कार्यवाही आरम्भ की गई।
जिले में गत तीन माह में 218 पात्र पीड़ित पक्षों के लिए 179.54 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। यह राशि सीधे घायल अथवा मृतक के आश्रित के बैंक खातों में स्थानान्तरित की गई।
मुख्यमंत्री सहायता कोष दुर्घटना में घायल एवं मृतक व्यक्ति के परिजनों के लिए दुःख की घड़ी में बड़ा सहारा प्रदान कर रही है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment