कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री ने बांटे मास्क, कोरोना जागरूकता के स्टीकर चिपकाये
जयपुर, राजस्थान
नगर निगम ग्रेटर, जयपुर के झोटवाड़ा एवं हैरिटेज जयपुर के सिविल लाईन जोन कार्यालय का उद्वघाटन शुक्रवार को हुआ। कृषि एवं पशु पालन मंत्री लालचंद कटारिया ने खिरणी फाटक स्थित तारा नगर में नवनिर्मित झोटवाड़ा जोन कार्यालय का उद्वघाटन किया। इस दौरान आयुक्त एवं प्राधिकारी दिनेश कुमार यादव भी मौजूद रहें।
कृषि मंत्री ने जोन कार्यालय के प्रवेश द्वार पर खुद पहनो सभी को पहनाओ कोरोना से जान बचाओ स्लोगन लिखा स्टीकर चिपकाया एवं लोगों को मास्क वितरित किये। उन्होंने कहा कि जोन कार्यालय खुलने से आमजन को निगम सम्बन्धित कामों के लिये दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि हमेशा मास्क पहने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिये प्रेरित करे। इस दौरान उपायुक्त ममता नागर भी मौजूद रही।
परिवहन मंत्री ने महिला कोरोना वॉरियर्स से करवाया उद्वघाटन
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शास्त्री नगर में सिविल लाईन जोन कार्यालय का उद्वघाटन महिला कोरोना वॉरियर्स (महिला सफाई कर्मचारी) से करवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लडाई में सफाई कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क बहुत जरूरी है।
जबतक कोई वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती तब तक सावधानी ही कोरोना से बचने का उपाय है। इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क वितरित किये और कोरोना जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर भी चिपकाये। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment