कोरोना के प्रति जागरूकता जन आंदोलन में दिव्यांग भी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
अजमेर, राजस्थान
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पिलाया काढा
कोरोना के प्रति जागरूकता जन आंदोलन में दिव्यांग भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना से बचाव के लिए स्काउट रोवर्स को काढ़ा पिलाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का संदेश दिया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि स्काउट रोवर्स की बालिकाओं ने साइकिल रैली निकालकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। इन बालिकाओं को आनासागर चौपाटी पर रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया। इसी प्रकार की गतिविधियां पूरे जिले में भी आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत ब्यावर में दिव्यांगों ने वाहन रैली निकाली।
इस रैली को उपखण्ड अधिकारी ब्यावर श्रीमती श्वेता चौहान ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया। यह रैली उपखण्ड कार्यालय से अजमेरी गेट, भगत चौराहा, सिटी सिनेमा, चांग गेट, लोहारन चौपड़ होते हुए पंडित मार्केट से नगर परिषद तक आयोजित हुई। ब्यावर जागरूकता अभियान के प्रभारी शलभ टण्डन द्वारा लगातार रचनात्मक कार्यों के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है। इसी क्रम में भामाशाह किशोर सिंह कच्छावा द्वारा एक हजार मास्क उपखण्ड कार्यालय स्थित मास्क बैंक में जमा करवाए गए। इन्हें जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।
जिला प्रशासन अजमेर द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सहायक राजस्व अधिकारी विनीत कुमार जैन, निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी सौरव यादव के नेतृत्व मे जवाहर फाउंडेशन व पूवार्ंचल जन चेतना समिति जन जागरण कार्यक्रम किया।
सहायक अभियंता कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी अजमेर मदार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लिए बचाव के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में कहा कि जब तक कोरोना वायरस की कोई दवाई नहीं आती हैं तब तक मास्क ही बचाव हैं। यदि हमें अपने परिवार को व समाज को कोरोना से सुरक्षित रखना है तो सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, मास्क पहन कर ही कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। जवाहर फाउंडेशन व पूवार्ंचल जन चेतना समिति तथा शिक्षकों की टीमों ने कार्यालय सहायक अभियंता मदार अजमेर तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश की एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के निखिल टंडन, सुनील धानका, चन्द्रेश सुनिया, दिनेश रायका, सुरेंद्र हनुमान, राजेंद्र, आशीष, नंदू, शंकर, मनोज, गजराज आदि मौजुद थे।
सेंट स्टीफेंस चौराहा पर क्रिश्चियन गंज स्कूल के स्टाफ के सहयोग से नो मास्क नो एंट्री की महत्ता के बारे में बताया गया। जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य मंजू सेनानी एवं प्रिंस सोसाइटी की के अध्यक्ष सबा खान एवं शाला परिवार के सभी स्टाफ मौजूद रहे। रैली निकालकर मास्क के बारे में भी जागरूक किया गया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment