कोरोना जागरूकता जन अभियान, नो मास्क-नो एंट्री एवं मास्क आग्रह से कोरोना से बचाव की दी जानकारी
अजमेर, राजस्थान
कोरोना जागरूकता जन अभियान के अंतर्गत जिले में प्रशासन एवं स्वंयसेवी संगठनों के द्वारा कोरोना बचाव के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के प्रति जागरूकता जन आंदोलन के अंतर्गत नो मास्क-नो एंट्री एवं मास्क आग्रह के लिए गतिविधियों का आयोजन जिले भर में स्थानीय प्रशासन एवं स्वंयसेवी संगठनों के द्वारा किया जा रहा है।
नगर परिषद ब्यावर में विभिन्न स्थानों पर वाल पेंटिंग कर कोरोना महामारी से सावधान रहने का संदेश दिया गया। इस दौरान जागरूकता दल द्वारा मास्क विहीन व्यक्तियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया तथा मौके पर मास्क पहनाया गया।
उन्होंने बताया कि लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए वैशालीनगर, माकड़वाली रोड, मानसरोवर कॉलोनी आदि के बाजारों में मास्क लगाओ अभियान चलाया गया एवं आमजन को जागरूक किया। जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों की चाय की थड़ी, डेयरी बूथ, सब्जी वाले, दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने का आग्रह किया गया।
जो ग्राहक व दुकानदार मास्क नहीं लगा रखे थे उन्हें समझाया गया। मिस्ति्रयों, श्रमिको, व्यवसायियों, ग्राहकों, राहगीरों को मास्क लगाए रखने, उचित दूरी रखने के लिए समझाईश की गई। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी मौजूद थी ।
उन्होंने बताया कि राजस्थान महिला कल्याण मण्डल कि टीम के द्वारा मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं अभियान के तहत गांधी भवन चौराहे, रेल्वे स्टेशन, शिक्षा संकुल, कुन्दन नगर, डीआरएम, डिग्गी बाजार, झूलेलाल मन्दिर, केसरगंज, ऊसरी गेट, ट्राम्बे स्टेशन, राजा सर्किल आदि क्षेत्रों में निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
इसमें कोविड-19 महामारी से बचाव का सन्देश देते हुए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने बारे में जागरूक किया गया व मास्क वितरण किये गये। मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान के द्वारा सुभाष नगर, खानपुरा, कंचन नगर एवं दौराई क्षेत्र में व्यक्तियों को मास्क लगाने के लिये समझाइश की गई। जरूरतमन्दों को मास्क वितरित किये गए एवं पोस्टर लगाकर जागरूक किया गया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment