जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के मद्देनजर जिले में निषेधाज्ञा लागू

अजमेर, राजस्थान



              जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने आगामी दिनों में होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर प्रथम चरण 23 नवम्बर को भिनाय, केकडी, सरवाड, सावर, द्वितीय चरण 27 नवम्बर को पीसांगन, अजमेर-ग्रामीण, श्रीनगर, तृतीय चरण एक दिसम्बर जवाजा, मसूदा तथा चतुर्थ चरण 5 दिसम्बर को अराई व किशनगढ के लिए निषेधाज्ञा लागू की है। दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। निषेधाज्ञा अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी।



     जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, रिवाल्वर, पिस्टल, बंदूक, धारदार हथियार, गंडासा, फरसी, भाला, तलवार, गुप्ती, कृपाण, बरछी, कटार, धारिया, बाघनख आदि सहित विधि द्वारा प्रतिबन्धित हथियार और लाठी आदि लेकर सार्वजनिक स्थान पर ना तो घूमेगा और ना ही प्रदर्शन में साथ लेकर चलेगा। इसमें विभिन्न अधिकार प्राप्त वर्गाें को छूट रहेगी।



     उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति उत्तेजनात्मक, साम्प्रदायिक अथवा जातीय तनाव उत्पन्न करने वाली आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए भाषण एवं नारेबाजी नहीं करेगा और ना ही किसी को इसके लिए प्रेरित करेगा। इस तरह के पेम्पलेट, पोस्टर व चुनाव सामग्री के छपवाने और वितरण पर भी प्रतिबन्ध रहेगा।



     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री, जातीय तनाव व साम्प्रदायिक सदभाव को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी ऑडियो, वीडियो या सीडी आदि का ना तो स्वंय प्रचार प्रसार करेगा और ना ही करायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर व किसी भी समय पर शांति भंग करने, चुनाव प्रक्रिया, मतगणना को किसी प्रकार से बाधित उकरने अथवा उसमें व्यवधान उत्पन्न करने के लिए न तो स्वयं कोई कार्यवाही करेगा और न ही अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों के समूहों को प्रेरित या प्रोत्साहित करेगा।



कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा एवं न ही किसी अन्य व्यक्ति को सेवन कराएगा। अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई व्यक्ति निजी उपयोग की अलावा किसी अन्य के उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा और न ही नियमों में विहित मात्रा से अधिक मदिरा अपने घर संग्रहित करेगा। सूखा दिवस पर मदिरा विक्रय पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।



     उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार अत्यन्त ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ एवं घातक रसायनिक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा और न ही इसका उपयोग करेगा। कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया, मतगणना से संबंधित आदर्श आचार संहिता, विभिन्न नियमों व निर्देशों की अवहेलना के साथ किसी भी प्रकार की रैली न तो आयोजित करेगा, ना ही अन्य व्यक्ति को आयोजन हेतु प्रोत्साहित करेगा।



     उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी शैक्षणिक संस्थान सरकारी, अद्र्धसरकारी, निजी, सार्वजनिक भवनों, स्थलों व सरकारी, अद्र्धसरकारी कार्यालयों व सम्पत्तियों पर कटआउट, पोस्टर, बैनर या अन्य प्रचार सामग्री न तो लगाएगा और ना ही किसी भी प्रकार का नारा लेखन या प्रतीक चित्रण करेगा। निजी भवन, स्थल, सम्पत्ति पर चुनाव प्रक्रिया संबंधी पोस्टर, बैनर कटआउट आदि का उसके मालिक धारक की पूर्व लिखित अनुमति से ही उपयोग करेगा। शहरी क्षेत्रों में निजी सम्पत्ति के स्वामी, धारक लिखित सहमति पर भी नारा लेखन एवं पैम्पलेट आदि का चिपकाना वर्जित रहेगा।



     उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति, विभाग का अधिकृत व्यक्ति के अतिरिक्त, ऊंचे टॉवरों व ऊंची पानी की टंकियों आदि पर नहीं चढेगा। कोई भी व्यक्ति या संस्था इंटरनेट तथा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, व्हॉटसएप, यूट्यूब आदि के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा। किसी भी मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्धारों, गिरिजाघरों या अन्य धार्मिक स्थानों का निर्वाचन प्रचार मंच के रूप में प्रयोग नहीं जाएगा। भारत एवं राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की पालना की जाएगी।


 


जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित


     जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनावों में आपसी समन्वय एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।



     जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की भिनाय, केकडी, सरवाड, सावर, पीसांगन, अजमेर-ग्रामीण, श्रीनगर, जवाजा, मसूदा, अराई व किशनगढ में होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के दौरान आपसी समन्वय के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।



यह नियंत्रण कक्ष मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र की तरह भी कार्य करेगा। अभाव अभियोगों का नियमित पंजीकरण एवं निस्तारण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउद्धेशीय नियंत्रण कक्ष जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित किया गया है। इसके टेलीफोन नम्बर 0145-2621016 है। इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन एवं सहायक प्रभारी अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी मधुसुदन जोशी है। इसके प्रभारी कर्मचारी सुरेन्द्र व नरेन्द्र चौधरी होंगे।


प्रधान एवं उप प्रधान चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त


     जिले में पंचायत समिति के प्रधान एवं उप प्रधान निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।



     जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, पीसांगन को पीसांगन, श्रीनगर को श्रीनगर, अरांई को अरांई, किशनगढ को किशनगढ, जवाजा को जवाजा, मसूदा को मसूदा, भिनाय को भिनाय, केकड़ी को केकड़ी, सरवाड़ को सरवाड तथा जिला रसद अधिकारी (प्रथम) अजमेर को पंचायत समिति सावर के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments