अजमेर : नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण निर्धारित
अजमेर, राजस्थान
जिले के नगरीय निकायों के वार्डों के लिए आरक्षण का निर्धारण मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा जवाहर रंगमंच में किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, बिजयनगर एवं सरवाड़ नगर पालिकाओं के आम चुनाव 2020 के लिए नियमानुसार वार्डों के आरक्षण का निर्धारण लॉटरी निकालकर किया गया। लॉटरी प्रक्रिया में बालिका ख्वाहिश पाराशर का सहयोग रहा। अजमेर नगर निगम के 80, किशनगढ़ नगर परिषद के 60, केकड़ी नगर पालिका के 40, बिजयनगर नगर पालिका के 35 एवं सरवाड़ नगर पालिका के 25 वार्डों का निर्धारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति महिला, अन्य पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग महिला, सामान्य तथा सामान्य महिला वर्ग के लिए किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह रही वार्डों के आरक्षण की स्थित
- नगर निगम अजमेर
वार्डों की संख्या- 80
अनुसूचित जाति- 7, 8, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 27, 46, 48, 50, 53
अनुसूचित जाति महिला- 19, 43, 44, 47, 49, 51, 52
अनुसूचित जनजाति- 54
अनुसूचित जनजाति महिला- 61
अन्य पिछडा वर्ग- 5, 9, 13, 24, 30, 33, 55, 59, 71, 78, 80
अन्य पिछडा वर्ग महिला- 12, 20, 28, 35, 64, 68
सामान्य-1, 2, 4, 6, 10, 11, 15, 16, 26, 32, 34, 36, 37, 38, 42, 57, 58, 62, 63, 65, 66, 69, 70, 72, 75, 76, 77, 79
सामान्य महिला-3, 14, 29, 31, 39, 40, 41, 45, 56, 60, 67, 73, 74
- किशनगढ़ नगर परिषद
वार्डों की संख्या- 60
अनुसूचित जाति- 12, 18, 37, 43, 52, 56, 59
अनुसूचित जाति महिला- 9, 33, 60
अनुसूचित जनजाति- 17
अनुसूचित जनजाति महिला- शून्य
अन्य पिछडा वर्ग- 3, 5, 20, 21, 22, 26, 39, 46, 51
अन्य पिछडा वर्ग महिला- 2, 36, 53, 54
सामान्य- 1, 6, 8, 10, 11, 14, 15, 16, 23, 24, 31, 32, 34, 35, 38, 40, 41, 42, 44, 45, 47, 49, 57, 58
सामान्य महिला- 4, 7, 13, 19, 25, 27, 28, 29, 30, 48, 50, 55
- केकड़ी नगर पालिका
वार्डों की संख्या- 40
अनुसूचित जाति- 2, 15, 28, 39, 40
अनुसूचित जाति महिला- 3, 27
अनुसूचित जनजाति- शून्य
अनुसूचित जनजाति महिला- शून्य
अन्य पिछडा वर्ग- 9, 21, 26, 31, 33
अन्य पिछडा वर्ग महिला- 4, 12, 16
सामान्य- 1, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 18, 19, 20, 23, 25, 29, 34, 37, 38
सामान्य महिला- 5, 17, 22, 24, 30, 32, 35, 36
- बिजयनगर नगर पालिका
वार्डों की संख्या- 35
अनुसूचित जाति- 4, 32, 33
अनुसूचित जाति महिला- 24, 31
अनुसूचित जनजाति- 9
अनुसूचित जनजाति महिला- शून्य
अन्य पिछडा वर्ग- 7, 22, 26, 30, 35
अन्य पिछडा वर्ग महिला- 3, 19
सामान्य- 2, 5, 6, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 23, 25, 27, 28, 34
सामान्य महिला- 1, 15, 17, 18, 20, 21, 29
- सरवाड़ नगर पालिका
वार्डों की संख्या- 25
अनुसूचित जाति- 1, 3, 25
अनुसूचित जाति महिला- 2
अनुसूचित जनजाति- 23
अनुसूचित जनजाति महिला- शून्य
अन्य पिछडा वर्ग- 5, 16, 22
अन्य पिछडा वर्ग महिला- 6, 24
सामान्य- 4, 7, 8, 9, 11, 13, 14, 17, 18, 21
सामान्य महिला- 10, 12, 15, 19, 20
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment