अजमेर में टाटा पावर गहलोत सरकार की छवि खराब कर रहा है, कारपोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव टाटा पावर के लिए मुसीबत बने हुए हैं। 

#7161


अजमेर में टाटा पावर गहलोत सरकार की छवि खराब कर रहा है। 


कारपोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव टाटा पावर के लिए मुसीबत बने हुए हैं। 


टाटा पावर के ठेका कर्मी डिस्कॉम एमडी के घर कनेक्शन काटने पहुंच गए। 


ठेकार्मियों के व्यवहार की जिम्मेदारी भी हमारी है-सीईओ गजानन काले। 


विवाद अब टाटा पावर के अध्यक्ष तक पहुंचा। 


================



अजमेर के बिजली वितरण की व्यवस्था का जिम्मा निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर के पास है। टाटा पावर के कुछ अधिकारियों और ठेका कर्मियों की गुंडाई से अधिकांश उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं की शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं होती है। टाटा पावर के इशारे पर काम करने वाले ठेका कर्मी कैसा व्यवहार करते हैं इसका अंदाजा अजमेर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी के घर पर हुए हंगामे से लगाया जा सकता है। एक अक्टूबर को टाटा पावर के ठेका कर्मी डिस्कॉम एमडी भाटी के वैशाली नगर आवास पर कनेक्शन काटने पहुंच गए। टाटा पावर का आरोप रहा कि भाटी ने 3 हजार 690 का बकाया बिल जमा नहीं करवाया है, जबकि हकीकत यह थी कि भाटी ने गत सात सितम्बर को ही बकाया बिल जमा करवा दिया। बिल जमा होने के बाद भी डिस्कॉम एमडी के घर का कनेक्शन काटने की कार्यवाही करना, यह बताता है कि अजमेर में टाटा पावर किस गुंडाई के साथ काम कर रहा है। जब डिस्कॉम के सबसे बड़े अधिकारी के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है तो फिर आम उपभोक्ता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। गंभीर बात तो यह है कि टाटा पावर अपने कृत्य पर खेद प्रकट करने के बजाए एमडी को कानून सीखा रहा है। इस घटना पर टाटा पावर के कारपोरेट हैड अलोक श्रीवास्तव ने मीडिया को बकायदा एक बयान जारी किया। इस बयान में दावा किया कि एमडी भाटी के निवास पर टाटा पावर की कोई टीम कनेक्शन काटने नहीं गई। श्रीवास्तव ने कहा कि भाटी के निवास पर टाटा पावर के ठेका कर्मी बिजली शिकायत को ठीक करने गए थे। श्रीवास्तव का यह बयान पूरी तरह गैर ज़िम्मेदाराना है। सवाल उठता है कि क्या ठेका कर्मी के कृत्य की जवाबदेही टाटा पावर की नहीं है? जब एमडी से जुड़े प्रकरण में कारपोरेट हैड के पद पर बैठा अधिकारी झूठ बोल रहा है, जब आम उपभोक्ता के प्रकरण में टाटा पावर के व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है। आलोक श्रीवास्तव झूठ बोल रहे हैं, इसका पता एमडी भाटी के कथन से लगता है। भाटी ने कहा कि टाटा पावर के कार्मिक उनके घर पर विद्युत कनेक्शन काटने का नोटिस देकर आए हैं। टाटा पावर का नोटिस उनके पास है। बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन काटने का नोटिस देना टाटा पावर की लापरवाही है। भाटी ने कहा कि टाटा पावर का प्रबंधन अपने ठेका कर्मी के कृत्य के प्रति जवाब देय हे। उन्होंने कहा कि इस मामले को टाटा पावर कंपनी के अध्यक्ष के पास भेजा गया है। 


मुसीबत बने हैं आलोक श्रीवास्तव:


जानकार सूत्रों के अनुसार कारपोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव टाटा पावर के लिए मुसीबत बने हुए हैं। श्रीवास्तव की गैर ज़िम्मेदाराना हरकतों से टाटा पावर के सामने आए दिन मुसीबत खड़ी होती है। कई मामलों में अधिकार नहीं होते हुए भी श्रीवास्तव हस्तक्षेप करते हैं। श्रीवास्तव के कृत्यों को लेकर पूर्व में भी उच्च प्रबंधन के पास शिकायतें पहुंची है। एमडी से जुड़े प्रकरण में श्रीवास्तव ने जो बयान दिया है, उसे भी कंपनी के उच्च प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। टाटा पावर के अजमेर स्थित प्रबंधन के सीईओ गजानन काले ने कहा कि आलोक श्रीवास्तव ने किन परिस्थितियों में बयान जारी किया है उसकी जांच करवाई जाएगी। काले ने माना की ठेका कर्मियों के व्यवहार की जिम्मेदारी भी टाटा पावर की है। ठेका कर्मी भी हमारे द्वारा बनाए गए नियमों के अंतर्गत ही काम करते हैं। काले ने कहा कि अजमेर में टाटा पावर से जुड़ी घटनाओं से उच्च प्रबंधन को समय समय पर अवगत करवाया जाता है। जहां तक एमडी भाटी के प्रकरण का सवाल है तो इस मामले की गंभीरता के साथ जांच करवाई जाएगी। काले ने माना कि बिल जमा होने के बाद भी भाटी के घर नोटिस पहुंचाना सही नहीं है। काले ने कहा कि टाटा पावर तो डिस्कॉम के दिशा निर्देशों पर ही काम करता है। ऐसे में डिस्कॉम एमडी के साथ गलत व्यवहार की कोई मंशा नहीं है। 


गहलोत सरकार की छवि खराब:


डिस्कॉम एमडी के साथ हुए व्यवहार से आम उपभोक्ता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही वजह है कि अजमेर में टाटा पावर की वजह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की छवि भी खराब हो रही है। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण नहीं होने से आम लोग सरकार के प्रति ही नाराजगी प्रकट करते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी टाटा पावर के अधिकारियों के रवैये के बारे में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के समक्ष भी नाराजगी जताई है। डिस्कॉम की ओर से भी समय समय पर टाटा पावर को हिदायतें दी जाती है। 


(एस.पी.मित्तल) (02-10-2020)


नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in


https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal


www.facebook.com/SPMittalblog


Blog:- spmittal.blogspot.in


वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595


M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)


Comments