अजमेर की आनासागर चौपाटी के तीन ओर लगेंगे म्यूजिकल फाउंटेन
अजमेर, राजस्थान
जिला कलक्टर ने की सिटीजन काउंसिल से मुलाकात
दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी ने दी काउंसिल के कार्यों की जानकारी
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि ऎतिहासिक आनसागर झील और चौपाटी अजमेर की शान हैं। झील किनारे प्राकृतिक नजारे निश्चित रूप से शहर के पर्यटन में मील का पत्थर साबित होंगे। झील की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाएंगे।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबन्धु चौधरी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सिटीजन काउंसिल के सदस्यों ने राजपुरोहित का अभिनंदन किया। जिला कलक्टर ने शहर के विकास में सिटीजन काउंसिल की भूमिका की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि अजमेर पर्यटन की दृष्टि से विपुल संभावनाओं वाला शहर है। उन्होंने कहा कि ऎतिहासिक आनसागर झील और इसके चारों और चौपाटी पर्यटन के लिए वरदान है। यहां प्राकृतिक नजारे इतने आकर्षक हैं कि कोई भी व्यक्ति स्वयं को ठहरने से नहीं रोक सकता। झील में तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाएंगे।
उन्होंने सिटीजन काउंसिल के महासचिव दीनबंधु चौधरी व अन्य सदस्यों के साथ कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी मार्ग स्थित पुरानी चौपाटी पर जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह चौपाटी सदैव शहर के लोगों तथा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने चौपाटी के रखरखाव की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर चौपाटी के मरम्मत कार्य करवाने पर एडीए के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र कुडी व अन्य लोगों का सम्मान किया गया।
इससे पूर्व चौधरी के निवास पर जिला कलक्टर का अभिनंदन किया गया। चौधरी ने उन्हें शहर के विकास में सिटीजन काउंसिल द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि विकास से जुड़े प्रत्येक विषय पर काउंसिल ने अपना सक्रिय सहयोग दिया है।
इस अवसर पर डी.एल. त्रिपाठी, कोसीनोक जैन, ओ.पी. माहेश्वरी, एस.एस. छापरवाल, जे.पी. दाधीच, राजेन्द्र गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment