अजमेर डिस्कॉम का विशेष अभियान, 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से की वसूली
अजमेर, राजस्थान
File Photo
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 1162 उपभोक्ताओं से एक दिन में 20.40 करोड रुपयों की वसूली की गई है। बकाया वसूली में और तेजी लाने के लिए डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने मंगलवार को एक बैठक लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा राजस्व वसूली के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली करना निगम का उद्देश्य है। इस अभियान के तहत निगम ने अब तक कुल 20.40 करोड रुपयों की राजस्ववसूली की है।
जिसमें से अजमेर शहर वृत्त से 50.77 लाख व अजमेर जिला वृत्त से 69.21 लाख रुपयों की राजस्व वसूली हुई है। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के कुल बकाया में 4209 सरकारी दफ्तरों का 65.25 करोड़ रुपये बकाया है। जिनमे से 59 सरकारी दफ्तरों में से 41.16 लाख रुपयों की रिकवरी की जा चुकी है। इस अभियान में और तेजी लाने के लिए भाटी ने मंगलवार को अजमेर शहर वृत्त व जिला वृत्त की मीटिंग ली जिसमे उन्होंने राजस्व वसूली में गति लाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
भाटी ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक सर्वाधिक वसूली चित्तौड़गढ़ वृत्त से 05.21 करोड़ रुपयों की हुई है। इसके अलावा भीलवाड़ा वृत्त से 02.35 करोड़, नागौर वृत्त से 01.21 करोड़, झुंझुनूं वृत्त से 29.79 लाख, सीकर वृत्त से 04.09 करोड़, उदयपुर वृत्त से 26.94 लाख, बांसवाड़ा वृत्त से 45.81 लाख, डूंगरपुर वृत्त से 17.50 लाख, राजसमन्द वृत्त से 05.09 करोड़ एवं प्रतापगढ वृत्त से वृत्त से 03.77 लाख रुपयों की राजस्व वसूली की गई।
प्रबंधक निदेशक वीएस भाटी ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने बकाया बिजली के बिलों का भुगतान करे, जिससे निगम को उसका राजस्व मिल सके जिससे निगम निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति घर-घर तक उपलब्ध कराता रहे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment