कोविड 19 : नो मास्क-नो एन्ट्री बना जन आन्दोलन

अजमेर, राजस्थान 



जिला प्रशासन द्वारा स्वंयसेवी संगठनों के सहयोग से चलाया जा रहा नो मास्क-नो एन्ट्री अभियान जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।



     जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीन अथवा दवा आने तक सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की पालना से ही जीवन बचाए जा सकते हैं। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह घर से तभी बाहर निकले जब आवश्यक हो। इस दौरान पूरे समय मास्क लगाए रखें। एक दूसरे से दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने से संभावित संक्रमण से बचा जा सकता है।



     उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें स्वंयसेवी संगठन अपना योगदान प्रदान कर रहे है। इनके सम्मलित प्रयासों से यह कार्यक्रम जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। राधाकृष्णन शिक्षक संघ एवं शिक्षिका सेना द्वारा आगरा गेट क्षेत्र में वाहन चालकों को मास्क पहनने के लिए सचेत किया गया। इन्हीं के एक अन्य दल ने कल्याणीपुरा हथाई में मास्क लगाओ-जीवन बचाओ का संदेश दिया।



     उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन ने नो मास्क-नो एंट्री एवं मास्क पहनो के जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग की टीम ने तेजा जी की देवरी, पुरानी चुंगी नाका मदार, नाका मदार शॉपिंग सेंटर, आम का तालाब, अलवर गेट, फरीदाबाद, भगवानगंज चौराहा, वैशाली नगर, स्टीफन चौराहा एवं प्रेम प्रकाश आश्रम क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी, अद्र्ध सरकारी संस्थानों पर लगाने के लिए नो मास्क-नो एंट्री के बैनर एवं जरूरतमंदों को बांटने के लिए मास्क दिए । इस अवसर पर राजेंद्र गोयल, शिव कुमार बंसल, श्रीमती सबा खान, सौरभ यादव, सागर मीणा, नरेंद्र तुनवाल, राव तुषार यादव, रोहित चौहान आदि ने सोशल डिस्टेंस के साथ आमजन को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर जरूरतमंदो को मास्क वितरित किए।



     प्रिंस सोसायटी की ओर से जवाहर रंगमंच के पास मास्क वितरित किए गए एवं नो मास्क-नो एंट्री के बारे में लोगों से समझाइश की गई। जिसमें ठेले वाले, ऑटो वाले और आमजन को समझाइश कर मास्क लगाने के बारे में बताया गया। कोरोना बचाव के लिए रेंजर्स द्वारा बजरंग गढ़ चौराहे पर गांधीवादी तरीके से लोगों को मास्क पहनने के लिए आग्रह किया गया।



     उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाओ-जीवन बचाओ जन जागृति जन आंदोलन में प्रिन्सिपल वीणा अग्रावत की अध्यक्षता में और टीम प्रभारी हरीश राज और शिक्षकों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही है। डिग्गी चौक अजमेर में कार्य स्थल पर एवं उसके आसपास लोगों को मास्क लगाने के लिए निरंतर लगभग 500 व्यक्तियों को जागरूक किया।



     इसी प्रकार लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा रीजनल कॉलेज नई चौपाटी के पास, रातीडांग के आसपास के क्षेत्र में आमजन को कोरोना संक्रमण के बारे में बताते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया। हमेशा मास्क लगाए रखने, आपस में समुचित दूरी रखने, हर जगह नहीं थूकने, बार-बार हाथ धोने से हम कोरोना संक्रमण से काफी बचे रह सकते है। साथ ही दूसरों को भी सचेत कर सकते है। जिन्होंने मास्क नही लगा रखा था उनसे भी मास्क लगाने की अपील की। यहां महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी एवं प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी, लायन अंजू गोयल मौजूद थे।



     उन्होंने बताया कि महिला कल्याण मण्डल के दलों ने ट्राम्बे, झूलेलाल मंदिर, केसरगंज, ऊसरी गेट, डिग्गी चौक, कुन्दन नगर, राज साईकिल चौराहा, तोपदड़ा, रेलवे स्टेशन, गांधी भवन क्षेत्रों में मास्क विहीन व्यक्तियों के मास्क लगाकर जागरूकता का संदेश दिया।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments