संभागीय आयुक्त ने शुरू किया मेरा अस्पताल-मेरा वार्ड कार्यक्रम

अजमेर, राजस्थान 


अस्पताल के विकास में भागीदारी निभाएंगे नागरिक



     भारतीय संस्कृति में आदिकाल से दान की परम्परा रही है। आमजन, भामाशाह चिकित्सा के लिए दान करते आए हैं। आप चाहें तो अजमेर मे भी राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय और जनाना चिकित्सालय में विभिन्न सुविधाएं देने के लिए भागीदार बन सकते हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति अस्पताल प्रशासन या संभागीय आयुक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।



     संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने मेरा अस्पताल-मेरा वार्ड अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत संभाग के चारों जिले में दानदाताओं को प्रमुख अस्पतालों में वार्डों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दानदाता, व्यक्ति, संस्थाएं या बड़े औद्योगिक संस्थान अपने क्षेत्र के अस्पतालों के विकास में भागीदारी निभा सकते हैं।



     संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने आज अजमेर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित व संस्थाओं के साथ राजकीय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल तथा जनाना अस्पताल के वार्डों को गोद देने के लिए बैठक की। बैठक में विभिन्न संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत रूप से दानदाताओं से भी विचार विमर्श किया गया।



इस तरह कर सकते हैं सहयोग


     कार्यक्रम के तहत व्यक्ति, संस्थाएं, औद्योगिक संस्थान, व्यापारिक, संगठन या अन्य जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं जनाना अस्पताल में वार्ड गोद लेकर विकास कार्य करा सकते हैं। इसके तहत वार्ड में नवीनीकरण, मरम्मत, उपकरण, एयर कंडीशनर से लेकर अन्य कार्य करवाए जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति, संस्थान अस्पताल प्रशासन के साथ मौका निरीक्षण कर जगह देख सकते हैं।


यह रहे उपस्थित



     बैठक में जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा, संयुक्त निदेशक संभागीय आयुक्त कार्यालय रूद्रा रेणु, अधीक्षक जनाना चिकित्सालय डॉ पूर्णिमा पचौरी, लॉयन्स क्लब के पदम चन्द जैन, लॉयन्स कल्ब (मेन) अजमेर के अशोक जैन, गंज गुरूद्वारा के रणधीर सिंह, वीर तेजा स्टोन क्रेशर के महावीर शर्मा, रतन लाल कंवर लाल पाटनी फाउण्डेशन के आदित्य जैन, हिन्दुस्तान जिंक कायड की रूचिका चावला, अजमेर शहर व्यापारी महासंघ के किशन गुप्ता, अजमेर सर्राफा संघ के अध्यक्ष अशोक बिदंल, जवाहर फाउण्डेशन के सौरभ यादव, जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के मुकेश करनावट, शिव कृपा क्रेशर एण्ड कम्पनी के मदन राम गोरा, महावीर इन्टरनेशल के प्रेम कुमार, सावर माईन्स एसोसिएशन के चन्द्र प्रकाश सहित बड़ी संख्या में भामाशाह तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments