संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने किया जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों से ली जानकारी
अजमेर, राजस्थान
कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को करें प्लाजमा दान करने के लिए प्रेरित
प्लाज्मा दानदाताओं को किया सम्मानित
संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने जिले के चिकित्सकों, स्वयंसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने चिकित्सालयों में दवा और जांच की व्यवस्था को अद्यतन रखने और प्रत्येक मरीज को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने आज राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण कर प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय की ओपीडी का निरीक्षण कर उपचार और जांच के लिए आए मरीजों से व्यक्तिशः जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से पूछा कि आपको ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए कितना इंतजार करना पड़ता है, जांच समय से हो रही है या नहीं, दवा काउंटर पर पूरी दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं? मरीजों से मिली जानकारी पर उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को व्यवस्थाओं में सुधार के भी निर्देश दिए।
उन्होंने वार्ड का भी निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों से बात की। मरीजों की फीडबैक के आधार पर चिकित्सालय प्रशासन व्यवस्थाओं में सुधार करेगा। अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर पानी टपकने एवं अन्य खामियों के सुधार पर उन्होंने निर्देश दिए कि आरएमआरसी की बैठक में इन बिन्दुओं पर भी चर्चा कर कार्य की जाएगी।
प्लाज्मा थैरेपी केन्द्र का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त डॉ. मलिक ने अस्पताल में ब्लड बैंक के पास स्थित प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का अवलोकन कर प्लाज्मा थैरेपी केन्द्र का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कि पहल पर प्लाज्मा थैरेपी कोरोना मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभदायक साबित हो रही है। कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों को अपना प्लाज्मा दान करना चाहिए ताकि गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों का उपचार किया जा सके।
उन्होंने चिकित्सकों, स्वंयसेवी संगठनों और जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कोरोना में रिकवर हो चुके मरीजों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस अवसर पर प्लाज्मा दान करने वाले पुलिस उप अधीक्षक खान मोहम्मद, डॉ. राकेश जैन एवं मोहित सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment