राजस्थान : पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित

अजमेर, राजस्थान 


पंच एवं सरपंच पद के लिए होंगे चुनाव


अजमेर ग्रामीण की 2, केकड़ी की 22, सरवाड़ की 26 एवं सावर की 21 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव


   


फाइल फोटो 


         राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव की घोषणा के अनुसार जिले में अजमेर ग्रामीण की 2, केकड़ी की 22, सरवाड़ की 26 एवं सावर की 21 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे।



     जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम एवं पंच पद का निर्वाचन परम्परागत तरीके मत पेटी एवं मत पत्र के माध्यम से करवाया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता भी तुरन्त प्रभाव से लागू हो गई है। संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन की अक्षरशः पालना की जाएगी।



     उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव कार्यक्रम तीन चरणों में सम्पादित होंगे। प्रथम चरण में अजमेर ग्रामीण की 2 ग्राम पंचायतों के 20 वार्डों, केकड़ी की 22 ग्राम पंचायतों के 182 वार्डों, द्वितीय चरण में सरवाड़ की 26 ग्राम पंचायतों के 222 वार्डों एवं तृतीय चरण में सावर की 21 ग्राम पंचायतों के 165 वार्डों में चुनाव होंगे।



     उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के लिए लोक सूचना बुधवार 16 सितम्बर को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि प्रथम चरण के लिए शनिवार 19 सितम्बर, द्वितीय चरण के लिए बुधवार 23 सितम्बर एवं तृतीय चरण के लिए शनिवार 26 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रथम चरण के लिए रविवार 20 सितम्बर, द्वितीय चरण के लिए गुरूवार 24 सितम्बर एवं तृतीय चरण के लिए रविवार 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। उसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जाएगा।



     उन्होंने बताया कि मतदान दल संबंधित मतदान बूथों पर मतदान दिवस से एक दिन पूर्व पहुचेंगे। मतदान प्रथम चरण में सोमवार 28 सितम्बर, द्वितीय चरण में शनिवार 3 अक्टूबर एवं तृतीय चरण में मंगलवार 6 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होंगे। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव प्रथम चरण के क्षेत्रों में मंगलवार 29 सितम्बर, द्वितीय चरण के क्षेत्रों में रविवार 4 अक्टूबर एवं तृतीय चरण के क्षेत्रों में बुधवार 7 अक्टूबर को होगा।



------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments