पंचायती राज चुनाव कार्य के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित

अजमेर, राजस्थान 


चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधि के लिए दायित्व निर्धारित


   


       पंचायती राज आम चुनाव के संदर्भ में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के लिए दायित्व निर्धारित कर प्रकोष्ठों का गठन किया गया है।


     जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों के सुपरविजन एवं प्रकोष्ठों में आपसी समन्वय के लिए जिला निर्वाचन अनुभाग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। ईवीएम एवं जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ ईवीएम एवं मतपेटियों सहित सामग्री उपलब्ध कराएगा।



चुनाव कार्य के लिए कार्मिकों की नियुक्ति संस्थापन प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। इन समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार (निर्वाचन) दीप्ति होंगे। चुनाव पर्यवेक्षक के सहयोग के लिए पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसके प्रभारी अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सहायक प्रभारी उप पंजीयक सांवर लाल होंगे।



     उन्होंने बताया कि निविदा, लेखा, बिल आदि कार्य लेखा एवं निविदा प्रकोष्ठ द्वारा किए जाएंगे। इसकी प्रभारी कोषाधिकारी सुनेहा शर्मा तथा सहायक प्रभारी डीओआईटी के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश मित्तल एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी सी.पी. शर्मा है। मतदान दल गठन प्रकोष्ठ द्वारा मतदान दलों के गठन संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया अंजाम दी जाएगी। इसके प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एनआईसी की डीआईओ अंकुर गोयल तथा सहायक प्रभारी अधिकारी एडीआईओ तेजा सिंह है।



     उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए  प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसके प्रभारी उप महानिरीक्षक पंजीय एवं मुद्रांक विभाग भगवत सिंह राठौड एवं सहायक प्रभारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकडवाली के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा है। कानून एवं व्यवस्था संबंधी कार्य कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा किए जाएंगे। इसके प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) विशाल दवे तथा सहायक प्रभारी कनिष्ठ विधि अधिकारी एन.के. बाकोलिया होंगे। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी प्रोटोकोट ऑफिसर आलोक जैन एवं सहायक प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी मधुसूदन शर्मा को नियुक्त किया गया है।



     उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए आचार संहिता प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसके प्रभारी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा एवं सहायक प्रभारी एएलआर कुशल चन्द्र चौधरी है। स्ट्रांग रूम तथा मतदान दलों के लिए काउन्टर्स तथा रवानगी की व्यवस्था के प्रभारी अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार होंगे। इनके साथ सहायक प्रभारी के रूप में अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अनूप टंडन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक रंगनानी तथा सहायक अभियंता मुकेश सुखीजा कार्य करेंगे।



     उन्होंने बताया कि वर्किंग कॉपी, रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट के प्रभारी अजमेर उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा तथा सहायक प्रभारी नायब तहसीलदार आशीष सोनी होंगे। वाहन प्रकोष्ठ का प्रभार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर विशाल दवे द्वारा देखा जाएगा। इनके साथ सहायक प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी खेम सिंह प्रथम, राजीव शर्मा द्वितीय, सी.पी. गुप्ता, देवीचंद ढाका एवं राधेश्याम होंगे। मतपत्र मुद्रण एवं वितरण प्रकोष्ठ की प्रभारी कोषाधिकारी सुनेहा शर्मा तथा नगर सहायक प्रभारी निगम के लेखाधिकारी  रोहित पाराशर, सहायक लेखाधिकारी आकाश गांधी है। निर्वाचन व्यय, लेखा जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा एवं सहायक प्रभारी अतिरिक्त कोषाधिकारी बबिता जाखड़ है।



     उन्होंने बताया कि चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ द्वारा यात्रा भत्ता एवं वाहन किराये का भुगतान किया जाएगा। इसके प्रभारी जेएलएन मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार मनोज कुमार शर्मा तथा सहायक प्रभारी वरिष्ठ लेखाधिकारी सीपी शर्मा, धनराज टेलर होंगे। पीओएल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्था मतदान सामग्री प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। इसके प्रभारी जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त प्रभारी जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार तथा सहायक प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद सादिक है। सांख्यिकी सूचना प्रकोष्ठ के प्रभारी पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक अनिता चौधरी, अतिरिक्त प्रभारी आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक फूलचन्द कुमावत तथा सहायक प्रभारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुरलीधर दायमा होंगे।



     उन्होंने बताया कि सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी नगर निगम आयुक्त डॉ. कुशाल यादव, अतिरिक्त प्रभारी नगर निगम उपायुक्त देविका तोमर एवं सहायक प्रभारी नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता है। वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ का कार्य जिला रोजगार अधिकारी मधुसूदन शर्मा देखेंगे। विशेष योग्यजन प्रकोष्ठ की प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती रूचि मौर्य है। इनके सहयोग में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह रहेंगे। कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड तथा सहायक प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा एवं स्वामी विवेकानन्द विद्यालय माकडवाली की प्राचार्य वर्तिका शर्मा होंगे।



     उन्होंने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पीआरओ भानूप्रताप सिंह गुर्जर तथा सहायक प्रभारी एपीआरओ संतोष प्रजापति होंगे। लाईट, माईक एवं टेन्ट व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी नगर निगम आयुक्त डॉ. कुशाल यादव तथा अतिरिक्त प्रभारी उपायुक्त देविका तोमर है। इस प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, अधिशाषी अभियंता राजेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनूप घेराना, अधिशाषी अभियंता चन्द्रप्रकाश, जिला परिषद के लेखाधिकारी धारू सिंह चौहान, सहायक लेखाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत होंगे। कोविड-19 की पालना प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी होंगे।


   


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments