मतलब हम कठपुतली हैं - प्रेम आनंदकर
मतलब हम कठपुतली हैं - प्रेम आनंदकर
चैलेंज की पोस्टों से यही हुआ साबित, कोई भी हमें कठपुतली की तरह नचा सकता है -कहीं ऐसा तो नहीं, किसी विदेशी ताकत ने हमारी भेड़चाल को मापा हो प्रेम आनन्दकर, अजमेर। आपको याद होगा किसी समय देशभर में यह अफवाह उड़ी थी कि मंदिर में मूर्तियां दूध पी रही हैं। यह अफवाह चंद मिनटों में पूरे देश में फैल गई थी और देखते ही देखते भेड़चाल की तरह हम भी कटोरे में दूध लेकर मंदिरों में पहुंच गए थे। हालांकि मैं भी आस्तिक हूं और रोज पूजा अर्चना भी करता हूं। लेकिन इस घटना से यह साबित हो गया था कि हम कितने अंधविश्वासी हैं और कितनी जल्दी दूसरों के हाथों खेलने लग जाते हैं। हो सकता है कि किसी मंदिर में मूर्ति के दूध पीने की चमत्कारिक घटना सही हुई हो, लेकिन इसका यह मतलब तो नहीं था कि पूरे देश के मंदिरों में मूर्तियां दूध पीने लग गई हों। यही नहीं, जब कोई मदारी खेल दिखाने के लिए डमरू घुमाता है तो हम भेड़चाल की तरह तमाशबीन बनकर इकट्ठे हो जाते हैं। यानी मदारी अपने मकसद में सफल हो जाता है और हमें मूर्ख समझकर करतब दिखाना शुरू कर देता है। ऐसा ही पिछले दो दिन से फेसबुक पर चल रहे चैलेंज से साबित हो गया है। यह भी हो सकता है कि किसी विदेशी ताकत ने "चैलेंज" का यह पाशा हमारी भेड़चाल को मापने के लिए फेंका हो और जिस तरह धड़ाधड़ पोस्टों की बिना सोचे-समझे बाढ़ आई है, उससे वह विदेशी ताकत अपने मकसद में कामयाब हो गई हो। आज देश के एक प्रतिष्ठित अखबार में चैलेंज पोस्टों को लेकर खबर भी छपी है, जिसमें एक्सपर्ट का व्यू पढ़ सकते हैं। वे यह कह रहे हैं कि जिस तरह हम बिना सोचे-समझे पोस्ट कर रहे हैं, उसके नतीजों से अनजान हैं। हम यह भी नहीं समझे कि कहीं हमारे डाटा का उपयोग-दुरुपयोग हो सकता है। मैंने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी कि हैकर्स सक्रिय हैं, इसलिए फेसबुक पर सोच-समझकर पोस्ट करें। खासकर महिलाएं सावचेत रहें, लेकिन किसी ने भी इस पर गौर नहीं किया। इस ब्लॉग के माध्यम से फिर निवेदन है कि फेसबुक जैसे अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक मंच पर आंखें बंद कर अपनी और अपने परिवार की फोटो सहित पोस्ट डालने से बचें। ना हम मदारी के खेल का हिस्सा बनें और ना ही किसी के हाथ की कठपुतली।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment