महात्मा गांधी का 150 वां जन्म जयन्ती वर्ष सत्याग्रह दिवस
अजमेर, राजस्थान
सत्याग्रह दिवस 11 सितम्बर को, होगी कविता लेखन एवं पठन प्रतियोगिता
महात्मा गांधी के 150 वें जन्म जयन्ती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सत्याग्रह दिवस 11 सितम्बर को ऑनलाइन कविता लेखन एवं पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी 11 सितम्बर को सत्याग्रह दिवस के अवसर पर कथा, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जवाहर कला केन्द्र तथा भाषाई अकादमियों द्वारा राज्य स्तरीय कविता लेखन-पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए सत्यमेव जयते विषय निर्धारित किया गया है। इसमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी एवं मुक्त नामक तीन वर्ग होंगे। प्रतिभागी को हिन्दी, राजस्थानी, उर्दु, अंग्रेजी अथवा पंजाबी भाषा में लिखित एवं विडियो प्रस्तुति ऑनलाइन भेजनी होगी।
उन्होंने कहा कि कविता की अधिकतम सीमा 40 पंक्ति है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गूगल फार्म पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के पश्चात प्रतियोगी को अपनी कविता एवं प्रस्तुति का विडियो प्रारूप तैयार करना होगा। यह विडियो एवं कविता openmike.artandculture@gmail.com पर ई-मेल करनी होगी। एक व्यक्ति एक ही प्रविष्टी भेज सकता है। ई-मेल की विषयवस्तु में राज्यस्तरीय कविता लेखन-पठन प्रतियोगिता का उल्लेख करना होगा।
प्रतिभागी सितम्बर रात्रि 12 बजे तक प्रविष्टी भेज सकते है। प्राप्त प्रविष्टियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रचनाकारों सहित 10 श्रेष्ठ प्रविष्ठी धारकों को हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को ऑनलाईन राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ का अवसर प्रदान किया जाएगा। विजेताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment