कोविड 19 : पिछले 24 घंटों के दौरान 94,000 से अधिक रोगी हुए ठीक
भारत ने बड़ी संख्या में रोगियों के ठीक होने का रिकॉर्ड बनाया
भारत में अभी तक कुल 43 लाख से अधिक रोगी हो चुके हैं ठीक
भारत में 5 राज्यों का कुल सक्रिय मामलों में 60 फीसदी, नए मामलों में 52 फीसदी और रिकवरी दर में 60 फीसदी का योगदान
भारत में लगातार दूसरे दिन भी 94,000 से अधिक रोगी ठीक हुए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 94,612 रोगी ठीक हुए हैं। इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की कुल संख्या 43 लाख (43,03,043) को पार कर गई है। इसके परिणामस्वरूप रिकवरी रेट 79.68% पर पहुंच गया है।
ठीक होने वाले नए मामलों में से 60 फीसदी मामले पांच राज्यों से आए हैं जिनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं। एक दिन में ठीक होने वाले नए रोगियों में 23,000 से अधिक रोगी महाराष्ट्र से हैं। वहीं कर्नाटक और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों से एक दिन में 10,000 रोगी ठीक हुए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 92,605 नए पुष्ट मामले सामने आए हैं।
नए मामलों में से 52% पांच राज्यों से आए हैं। नए ठीक होने वाले रोगियों में अधिकतम योगदान देने वाले भी यही राज्य हैं। महाराष्ट्र का नए मामलों में 20,000 (22.16%) से अधिक का योगदान है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक दोनों ने 8,000 से अधिक का योगदान दिया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,133 मौतें दर्ज की गई हैं।
कल हुई मौतों में 37% मौतें (425 लोगों की मौत) महाराष्ट्र का है। इसके बाद क्रमश: 114 और 84 मौतों के साथ कर्नाटक और उत्तर प्रदेश का नंबर आता है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment