जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, सैकड़़ों बीघा सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण

अजमेर, राजस्थान 


जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक


 


         जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों को सैकड़ों बीघा चारागाह एवं अन्य सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। यह अतिक्रमण आगामी कुछ दिनों में चिन्हित कर तय समय सीमा में हटाए जाएंगे। उन्होंने अतिक्रमण, अवैघ कब्जा, नाली, सड़क एवं अन्य मामलों में भी परिवादियों को तुरन्त राहत देने के निर्देश दिए।



     जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी आईटी सेन्टर में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। किशनगढ विधायक सुरेश टांक ने सतर्कता समिति में किशनगढ विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुरा, बीजंरवाडा, गहलपुर, तिलोनिया, बांदरसिंदरी, गोली, कटसूरा, झिरोता सहित अन्य क्षेत्रों में चारागाह एवं अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जे व अतिक्रमण के परिवाद दिए।



जिला कलक्टर ने इन सभी मामलों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन अतिक्रमणों को तुरन्त चिन्हित कर हटाया जाए। इसके लिए अधिकारी तय समय सीमा में काम करे। जहां आवश्यक हो वहां पुलिस की सहायता ली जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विधायक द्वारा पूर्व में पेश परिवादों पर कार्यवाही करते हुए सैकड़ों बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाए गए है।



     बैठक में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने नगर निगम द्वारा आदर्श नगर व धोलाभाटा इलाकों में अतिक्रमण, नक्शा एवं पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ आदि मुद्दे उठाए। इस पर जिला कलक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरन्त कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।



     सतर्कता समिति की बैठक में ब्यावर रोड पर गाडोलिया लुहारों को भूमि आवंटन, पीसांगन के नूरियावास में अतिक्रमण, आदर्श नगर बालुपुरा रोड जैन मंदिर वाली गली में स्वीकृत नक्शें के विपरित भवन निर्माण, अजमेर जयपुर हाईवे पर सेंदरिया में अवैध दुकाने, किशनगढ में अतिक्रमण कर बनाई गई दुकाने, ब्यावर में अवैध निर्माण, सरवाड़ में अतिक्रमण आदि मामलों में भी तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।



     बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह राठौड, एडीए सचिव किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर संबंधित उपखण्डों के अधिकारी उपस्थित रहे।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments