ब्यावर में मीटर टैम्परिंग गिरोह सक्रिय, अजमेर डिस्कॉम की विशेष जांच में हुआ खुलासा
अजमेर, राजस्थान
औद्योगिक संस्थानों पर आधुनिक उपकरणों की मदद से की जा रही थी बिजली चोरी
तीन महीने की जांच में 29 संस्थानों में पकड़ी बिजली चोरी
निगम ने 3.57 करोड का जुर्माना लगाया, एफआईआर दर्ज
फाइल फोटो
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा ब्यावर व मसूदा के औद्योगिक व अन्य कनेक्शनों की विशेष जांच में बड़ी बिजली चोरियों का खुलासा हुआ है। ब्यावर के पास औद्योगिक क्षेत्रों में मीटर में विशेष उपकरण लगाकर एवं मीटर में छेद कर बिजली चोरी की जा रही थी। निगम ने 3 महीने की विशेष जांच में 29 औद्योगिक संस्थानों में बिजली चोरी पकड कर 3.57 करोड रूपये का जुर्माना लगाया है। इनके खिलाफ एफआरआई दर्ज कराई गई है।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर निगम ने जून से विशेष अभियान चलाकर मीटरों की सघन जांच की। निगम के नियमों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में 11 केवी फीडर की छीजत 2 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कई जगह छीतज 2 प्रतिशत से ज्यादा पाई गई।
उन्होंने बताया कि जांच में जानकारी सामने आयी है कि ब्यावर व मसूदा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मीटर टेंपर कर विद्युत की चोरी कराने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर विद्युत मीटर को टेम्पर कर विद्युत की चोरी करा रहे है। गिरोह के झांसे में आकर उपभोक्ता लालच में फंस रहा है और उसका खामियाजा भी उपभोक्ता को ही भुगतना पड़ रहा है।
भाटी ने बताया कि छीजत ज्यादा पाए जाने पर स्टार मिनरल की चेकिंग की गई। जांच कराने पर मीटर में एम.आर.आई पोर्ट के पास छेद मिला। इस फर्म पर 97 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया। इसके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में धारा 138 के तहत एफआईआर दर्ज कराई एवं मौके पर कनेक्शन काटा गया।
इसी प्रकार आनन्द माईन्स एण्ड मिनरल्स कानाखेड़ा पर 1.12 करोड व अरमान मिनरल रानी सागर औद्योगिक संस्थान की जांच में चोरी पकड़ने पर 97.5 लाख जुर्माना किया गया एवं मौके पर ही कनेक्शन काटा गया। दोनों के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
इस वर्ष लगातार घरेलू , कृषि, एनडीएस, मोबाइल टावर, पेट्रोल पंप, मिल्क चिलिंग प्लांट, होटल, ढाबा, आरो प्लांट के विरुद्ध अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ने की कार्रवाई की गई कार्रवाई की गई है। निगम ने 29 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ कर 3.57 करोड़ का जुर्माना किया है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment