भले मरो तुम आज - हनुमान प्रसाद जांगिड़
भले मरो तुम आज - हनुमान प्रसाद जांगिड़
9928875100
जानबूझ बनते हो अनजान तो,भले बनो तुम आज।
फर्क़ भला क्या पड़े कल मरो तो,भले मरो तुम आज।
जाति,धर्म,भाषा,क्षेत्र,अपने हित के इस चुनाव में,
दारू अफ़ीम पीकर कल मरो तो,भले मरो तुम आज।
देश की चिंता कुछ की हैं बाकी करते केवल सवाल,
नारे लगा,रेल जलाके,कल मरो तो,भले मरो तुम आज।
सत्ता तो पानी हैं जनता तो दीवानी हैं नेता जी ने ठानी हैं
मेरे कहे पर चलके तुम कल मरो तो,भले मरो तुम आज।
राशन पानी फ़ोकट देंगे,किराया भी तुमसे नहीं लेंगे
अब सत्ता न आवे तो, तुम कल मरो तो भले मरो तुम आज।
जानबूझ बनते हो अनजान तो,भले बनो तुम आज।
फर्क़ भला क्या पड़े कल मरो तो,भले मरो तुम आज।
भले मरो तुम आज - हनुमान प्रसाद जांगिड़
9928875100
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment