अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों से छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित, अनुप्रति योजना से मिलेगा 65 हजार तक का लाभ
अजमेर, राजस्थान
अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों से छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। पात्र अभ्यर्थियों को 65 हजार रूपये तक की सहायता का लाभ मिलेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. जलालउद्दीन ने बताया कि अनुप्रति योजनान्तर्गत अजमेर जिले से अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदकों को उनका उत्साह बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है।
योजनान्तर्गत राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं साक्षात्कार पश्चात चयनित होने पर नियमानुसार 10 हजार रूपये से 65 हजार तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बोद्ध, व पारसी) के ऎसे विद्यार्थी इसके लिए पात्र है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल परीक्षा एवं राजस्थान लाक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की हो, अथवा आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनआईटी, क्लेट, आईआईएस एवं एआर बंगलुरू एवं कोलकाता तथा मेडिकल कॉलेजों इत्यादि शीर्ष शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाया हो अथवा 10 प्लस 2 में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया हो तथा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक न हो एवं माता पिता/अभिभावक सरकारी कर्मचारी ना हो, योजनान्तर्गत आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी को एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा अधिक जानकारी के लिए छात्रवृति प्रभारी श्री अभय तिवारी 7976204446 से संपर्क किया जा सकता है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment