अजमेर : शहर में पर्यटन का नया पर्याय बनेगी बांडी नदी
अजमेर, राजस्थान
स्मार्ट सिटी योजना के तहत 6.93 करोड़ रूपये स्वीकृत
दो चरणों में होगा विकास, ग्रीन बैल्ट, पाथ वे , रेलिंग और चौपाटी का होगा निर्माण
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर का स्वरूप बदलने के लए किए जा रहे प्रयासों के तहत अब बांडी नदी के दिन बहुरेंगे। बांडी नदी को पर्यटन के नए केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। दो चरणों में 6.93 करोड़ रूपये की लागत से बांडी नदी के किनारों पर ग्रीन बैल्ट, पाथ वे, रेलिंग और चौपाटी का निर्माण किया जाएगा।
अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ एवं जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बांडी नदी का कायाकल्प स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से किया जाएगा। बांडी नदी रिवर फ्रण्ट डवलपमेण्ट के लिए दो चरण निर्धारित किए गए हैं। प्रथम चरण में हरिभाऊ उपाध्याय नगर बी ब्लॉक पुष्कर रोड़ से आर.के. पुरम तक विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए 6.93 करोड़ का तकमीना तैयार किया गया है। इसकी निविदा प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। इसके तैयार होने से बांडी नदी के क्षेत्र में अतिक्रमण रूकेगा एवं नागरिकों को प्रकृति के साथ समय बिताने की सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में हरिभाऊ उपाध्याय नगर बी ब्लॉक से रामनगर पुलिया तक 490 मीटर में चौपाटी का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत बांडी नदी के दोनों किनारों को ऊंचा उठाकर फेसिंग की जाएगी। यहां नागरिकों के भ्रमण के लिए इन्टरलोकिंग ब्लॉक से पाथवे ट्रेक निर्मित किया जाएगा। नदी के बाहरी किनारे पर स्टील रेलिंग लगाकर सुरक्षा को भी पुख्ता करने का प्रावधान है। सम्पूर्ण क्षेत्र के वृक्षारोपण तथा हरीतीमा विकसित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात प्रथम चरण के द्वितीय भाग में बी.के. कोल नगर एन ब्लॉक के पास बांडी नदी के किनारे 167 मीटर की लम्बाई में ग्रीन बैल्ट विकसित किया जाएगा। तृतीय भाग के अन्तर्गत ज्ञान विाहर से आर.के. पुरम तक नदी के किनारों पर चौपाटी बनाई जाएगी। नागरिकों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर बैंच आदि भी लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि बांडी नदी के रीवर फ्रण्ट डवलपमेण्ट के द्वितीय चरण में आर.के. पुरम से फॉयसागर तक फैसिंग कर ग्रीन बैल्ट विकसित किया जाएगा। यह कार्य उपयुक्त एजेन्सी से अन्य योजना के अन्तर्गत करवाया जाएगा।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment