अजमेर : जिला स्तरीय कोरोना वॉर रूम स्थापित

अजमेर, राजस्थान 



कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोशन में चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध कराने तथा लक्षणों वाले मरीजों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में समुचित उपचार व बेड्स उपलब्ध कराने को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के कमरा नम्बर 84 में जिला स्तरीय वार रूम स्थापित किया गया है।



      अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि वॉर रूम के प्रभारी अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त रामचन्द्र (9828315378) है तथा सहायक प्रभारी अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त  अशोक कुमार चौधरी (9414475542) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी (9414003055) होंगे। वॉर रूप का संचालन 3 पारियों में किया जा रहा है, जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी एवं अन्य कार्मिक कार्यरत रहेंगे।



      उन्होंने बताया कि सोमवार से गुरूवार तक (ग्रूप-1) प्रथम पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी, जिसके प्रशासनिक अधिकारी एचटीएमटी लैब मदार के अधिशाषी अभियन्ता सुरेश नागरानी (7976220419) है। द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगी, जिसके प्रशासनिक अधिकारी जल ग्रहण विकास विभाग किशनगढ के अधिशाषी अभियन्ता संजय जैन (9414252621) है। तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित होगी, जिसके प्रशासनिक अधिकारी उद्यानिकी विभाग अजमेर के सहायक निदेशक के.पी. सिंह (9413173144) है।




इसी प्रकार शुक्रवार से रविवार तक (ग्रूप-2) प्रथम पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी, जिसके प्रशासनिक अधिकारी सीटीएल मदार के अधिशाषी अभियन्ता, अशोक कुमार शर्मा (9414068506) है। द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगी, जिसके प्रशासनिक अधिकारी देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश वछानी (9929097890) है। तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित होगी, जिसके प्रशासनिक अधिकारी जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता प्रथम प्रेमचन्द मीणा (9414069625) है।



      उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय वॉर रूम पर जिले के समस्त कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में खाली बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन सपोर्टेड, वेन्टीलेटर की सूचना उपलब्ध रहेगी। इसके लिए हेल्प डेस्क के नम्बर भी जारी किए गए है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय हेल्प डेस्क नम्बर 0145-2625509 तथा रेलवे अस्पताल हेल्प डेस्क नम्बर 0145-2460402 है।



      उन्होंने बताया कि वॉर रूम मे दूरभाष तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त सूचना, शिकायत पर मरीज व परिजन को आधे घंटे में समाधान प्राप्त होगा। बिना लक्षणों वाले मरीजों व परिजनों को हेल्प डेस्क पर तैनात चिकित्सक द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करवायी जाएगी। किसी दवा की मांग किए जाने पर यथा संभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्रा निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा उपलब्ध करवायी जएगी। इसी प्रकार लक्षणों वाले मरीजों को उपचार के लिए कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में अधिकृत एम्बूलेंस के माध्यम से भर्ती करवाया जाएगा।



      उन्होंने बताया कि वॉर रूम हर स्थिति में कोविड मरीज को उसकी स्थिति, गम्भीरता के अनुरूप ऑक्सीजन, आईसीयू, वेन्टीलेटर युक्त बेड उपलब्ध करवाएगा। किसी भी स्थित में मरीज को भर्ती के लिए मना (टर्न डाउन) नहीं किया जाएगा। आवश्यता होने पर सरकारी रैफरल परिवहन सुविधा द्वारा चिन्हित कोविड अस्पताल में पहुंचा कर भर्ती करवाया जाएगा।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments