अजमेर : आनासागर झील के चारों ओर होगा 8 किमी लम्बा पाथवे

अजमेर, राजस्थान 


रीजनल चौपाटी से जुड़ेगा सागर विहार पाथ वे


15.6 करोड़ की लागतलम्बाई 2.3 किलोमीटर


    



फाइल फोटो


        


   आनासागर झील के चारों तरफ लम्बी वॉक के शौकीनों के लिए बड़ी खबर। आने वाले दिनों में आप झील के चारों ओर 8 किलोमीटर लम्बी बॉक कर सकेंगे। स्मार्ट सिटी योजना के तहत रीजनल चौपाटी से सागर विहार पाथ वे के 2.3 किमी हिस्से को जोड़ा जा रहा है। इस कार्य पर 15.6 करोड़ की लागत आएगी।


 



     अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि वैशाली नगर पैट्रोल पम्प के सामने सागर विहार पाल से रीजनल कॉलेज पाथवे का निर्माण किया जाएगा। यहां 15 करोड 6 लाख रूपये की लागत से 2 हजार 332 मीटर लम्बाई के पाथवे का निर्माण करवाया जाएगा। इस पाथवे की चौडाई 3.60 मीटर होगी।


 



आनासागर झील की तरफ आरसीसी की रिटेनिंग वॉल तैयार करते हुए दूसरी तरफ पत्थर की चुनाई का निर्माण होगा। पाथवे पर सफेद सेंड स्टोन की फ्लोरिंग होगी। इसके दीवारों पर पिंक पहाडपुर सेंड स्टोन की तीन इंच मोटाई का आरनामेन्टल दासा लगाया जाएगा। पाथवे पर हैरिटेज लाईटें भी लगाई जाएगी।


 



आठ किलोमीटर लम्बा पाथवे होगा तैयार


     सागर विहार की पाल से रीजनल कॉलेज तक पाथवे का काम पूरा होने के बाद आठ किलोमीटर लम्बा वॉक-वे तैयार हो जाएगा। पुरानी आनासागर चौपाटी से रीजनल कॉलेज पाथवे होते हुए महावीर कोलोनी तक शहरवासी घूमने का आनन्द ले सकेंगे। पाथवे का निर्माण होने के बाद ऎतिहासिक अनासागर झील में अतिक्रमण रूकेंगे एवं झील का सौन्दर्यकरण भी बढ़ेगा। पर्यटन को बढावा भी मिलेगा।


 



देशी और विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा पाथ वे


     आनासागर झील के किनारे-किनारे बना पाथवे देशी एवं विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा है। यहां सुबह और शाम शहरवासी वॉक के लिए आते है। बाहर से आने वाले पर्यटक भी पाथ वे पर रूककर झील को निहारते हैं।


 



 


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments