अग्रवाल महिला समिति द्वारा "डॉटर्स डे" के उपलक्ष में ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
अजमेर, राजस्थान
अग्रवाल महिला समिति द्वारा "डॉटर्स डे" के उपलक्ष में ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष निकिता गर्ग ने बताया कि दो प्रतियोगिताएं मां बेटी के लिए रखी गई है जिसमें "मां बेटी की नोकझोंक" पर एक एक्ट बनाकर समिति के सदस्यों ने भेजा, वही दूसरी प्रतियोगिता में "मां का संदेश बेटी के नाम" एक "लेटर राइटिंग" प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l
इन सभी प्रतियोगिता समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए समिति के संरक्षको ने निर्याणक की भूमिका निभाते हुए "लेटर राइटिंग" प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोनू सिंघल, द्वितीय बेला गर्ग तथा तृतीय पुरस्कार प्रिया बंसल को दिया तथा सांत्वना पुरस्कार राधिका गोयल और रेनू मित्तल ने जीता।
इसी प्रकार "मां बेटी की नोकझोंक" प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुशीला गर्ग, द्वितिय पुरस्कार सरोज गोयल और आरती गुप्ता तथा तृतीय पुरस्कार सुनीता गोयल और कुसुम अग्रवाल ने प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार नीलम अग्रवाल रिंकू गोयल तरुणा अग्रवाल रेनू मित्तल ने प्राप्त किया l
सभी विजेताओं को बधाई देते हुए शाखा सचिव अनीता गोयल ने बताया कि इसके साथ-साथ शाखा के सभी सदस्यों के लिए "प्रिंसेस थीम" पर हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन में शाखा की कोषाध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, प्रतिभा चौधरी, सुषमा गर्ग, वर्षा फतेह्पुरिया का सहयोग रहा ।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment