अब जिले में “नो मास्क-नो एन्ट्री“ एवं “नो मास्क-नो सर्विस” अभियान

अजमेर, राजस्थान 


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से शुरू होगा बड़ा जनजागरूकता अभियान


समाज के विभिन्न वर्गों को साथ लेकर चलाया जाएगा अभियान



            कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने एवं आमजन को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत “नो मास्क-नो एन्ट्री”, “नो मास्क-नो सर्विस” के संदेश से आमजन को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समाज के विभिन्न वर्गों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को अभियान में जोड़ा जाएगा।



                जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी पूर्वक मास्क पहनना होगा। हर व्यक्ति यह ठान ले कि मास्क के बिना बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने “नो मास्क-नो एन्ट्री, “नो मास्क-नो सर्विस” अभियान को पूरी गंभीरता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।



                अभियान की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मंगलवार को एडीएम प्रथम कैलाश चंद शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।



                बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम प्रथम शर्मा ने राज्य सरकार की कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रशासन आने वाले दिनों में “नो-माक्स नो-एंट्री”, “नो मास्क-नो सर्विस” अभियान पर कार्य करेगा। लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाइश का दौर निरंतर चलेगा।



                प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट्स, मार्केट सार्वजनिक स्थानों एवं मॉल आदि के आसपास के क्षेत्रा में कोरोना बचाव के प्रति जानकारी दी जाएगी। नगर निगम उपायुक्त देविका तोमर ने बताया कि महात्मा गांधी के अहिंसा वादी तरीके से सत्याग्रह की तरह “मास्क आग्रह” कार्यक्रम चलाया जाएगा।



जिसके अंतर्गत पूरे नगर निगम क्षेत्रा में अलग-अलग वार्ड में शिक्षा विभाग, एनसीसी एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों के माध्यम से आमजन को मास्क लगाने के लिए तथा मास्क का सही उपयोग करने के लिए आग्रह किया जाएगा। जो कि पूरी तरह गांधीवादी तरीके से होगा। आमजन को जागरूक करने के लिए छोटा भीम भी अपना जागरूकता कार्य निरंतर करता रहेगा।



                बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय देवी सिंह कच्छावा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक निदेशक अजय गुप्ता, सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन, पीईईओ डॉ. राकेश कटारा, लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी, राजस्थान महिला कल्याण मंडल की सदस्य वनिता, प्रेम नारायण शर्मा, लोक कला मंडल के संजय सेठी आदि सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments