विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम की समीक्षा हेतु आयोजित हुई विडियों कॉन्फ्रेसिंग
वर्तमान में विश्व स्तनपान सप्ताह (01 से 07 अगस्त 2020) मनाया जा रहा है l कार्यक्रम की समीक्षा हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला स्तर से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आमुखीकरण किया जाकर समीक्षा की गई।
आमुखीकरण के दौरान माँ के दूध की उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया गया एवं निर्देशित किया गया कि आज दिनांक 6 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाले एमसीएचएन दिवस के दौरान समस्त एएनएम/आशा के द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं हेतु आने वाली समस्त गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को स्तनपान की महता के बारे बताये जिसमें बताये की
- शिशु को निमोनिया तथा दस्त होने से बचाता है l
- भविष्य में संभावित असंक्रामक रोगों के खतरे को कम करता है ।
- बच्चें की शारीरिक और मानसिक विकास को बढावा देता है ।
इसलिए शिशु को जन्म के बाद जल्द से जल्द स्तनपान शुरू करवाए, 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं (पानी भी नही), माँ का दूध एक सम्पूर्ण आहार है, 6 माह बाद स्तनपान के साथ-साथ उपरी आहार खिलाना भी शुरू करें, कम से 2 वर्षो तक स्तनपान करवाएं।
जिला स्तर से विडियों कॉन्फ्रेसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(प.क.) डॉ. सम्पत सिंह जोधा, डीपीएम एनएचएम संतोष कुमार सिंह एवं डीएनओं एनएचएम सुखपाल चौधरी उपस्थित रहें।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment